1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO-बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, गोस्वामी समाज से की वार्ता

VIDEO-बांके बिहारी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, गोस्वामी समाज से की वार्ता

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण एवं बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट के गठन को लेकर चल रहे विरोध के बीच शासन -प्रशासन और गोस्वामी समाज में सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार एवं पूर्व अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने मंदिर सेवायतों से मुलाकात कर वार्ता की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण एवं बांके बिहारी मंदिर न्यास ट्रस्ट के गठन को लेकर चल रहे विरोध के बीच शासन -प्रशासन और गोस्वामी समाज में सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार एवं पूर्व अपर सचिव अवनीश अवस्थी ने मंदिर सेवायतों से मुलाकात कर वार्ता की।

पढ़ें :- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह :  सीएम योगी , बोले-संस्कृति में होती है राष्ट्र की आत्मा, ओंकार है सृष्टि का पहला स्वर

उन्होंने सरकार द्वारा तैयार की गई कॉरिडोर परियोजना एवं मंदिर न्यास ट्रस्ट के गठन की अधिसूचना के संबंध में गोस्वामी समाज को विस्तृत जानकारी दी। वहीं सेवायत गोस्वामियों ने सरकार द्वारा बनाई गई कॉरिडोर योजना एवं न्यास ट्रस्ट के गठन पर विरोध जताया।

पढ़ें :- 'क्रिकेट प्रेमियों को धोखा न दें...' BCCI को थरूर की सलाह- कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में कोई मैच न रखे

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी, कमिश्नर आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडे, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...