1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. VIDEO- कांग्रेस बोली-दोनों हाथों से वोट चोरी, गजब खेला है…

VIDEO- कांग्रेस बोली-दोनों हाथों से वोट चोरी, गजब खेला है…

समस्तीपुर (बिहार) लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी (Lok Janshakti Party Lok Sabha MP Shambhavi Chaudhary) मतदान के बाद कैमरे के सामने पोज़ दे रही थीं। इस दौरान शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) के दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई नजर आई ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। समस्तीपुर (बिहार) लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी की लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी (Lok Janshakti Party Lok Sabha MP Shambhavi Chaudhary) मतदान के बाद कैमरे के सामने पोज़ दे रही थीं। इस दौरान शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) के दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई नजर आई । मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) इन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। लोगों ने पूछा चुनाव आयोग (Election Commission) , यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?

पढ़ें :- Rupee vs Dollar: रुपए की गिरावट लगातार जारी, प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा से पूछे जाने चाहिए सवाल

पढ़ें :- भाजपा को आज वंदे मातरम् की याद आई, कांग्रेस के रग-रग में बसा है वंदे मातरम् : प्रमोद तिवारी

मंत्री अशोक चौधरी की सांसद बेटी शांभवी जी के दोनों हाथों में स्याही कैसे?

नियमानुसार केवल एक हाथ पर स्याही लगती है। फिर मंत्री अशोक चौधरी की सांसद बेटी शांभवी जी के दोनों हाथों में स्याही कैसे?एक ही वोट में दोनों हाथ कैसे रंग गए? चेहरे के एक्सप्रेशन खुद कहानी सुना रहे हैं! मंत्री अशोक चौधरी  के दाएं हाथ पर स्याही लगी है, उनकी धर्मपत्नी के बाएं हाथ पर स्याही लगी है, लेकिन सांसद बेटी शांभवी  के दोनों हाथों पर स्याही लगी है। मोदी सरकार की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) के दोनों हाथों पर वोट की स्याही लगी है, ये क्या खेला है? मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा। एक वोट, एक बार स्याही का नियम है। फिर ये क्या फ्रॉड है?

पढ़ें :- Delhi MCD Bypolls Result: भाजपा को दो सीटों पर लगा झटका: कांग्रेस को हुआ फायदा, AAP को कोई नुकसान नहीं

पहली बार चुनाव में दोनों उँगलियों में इंक लगायी जा रही है: सुप्रिया श्रीनेत

पढ़ें :- चुनाव सुधार को लेकर लोकसभा में 9 दिसंबर को होगी चर्चा, 10 घंटे का समय भी आवंटित

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पोस्ट पर फोटो शेयर कर लिखा कि ये हैं बिहार में NDA की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) । पहली बार चुनाव में दोनों उँगलियों में इंक लगायी जा रही है। यह लोग चुनाव और लोकतंत्र की कितनी धज्जियां उड़ायेंगे?

बता दें कि वोटिंग के बाद रामविलास सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) ने कहा कि संविधान का सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार है। वोट करना जरूरी है। ये राज्य और देश के निर्माण के लिए बेहद जरूरी है। विपक्ष के सभी दावे फेल कर जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...