HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video : बछड़े को घसीट कर ले जाती कार को गायों ने घेरा, फिर रेस्क्यू के लिए लोगों को किया मजबूर

Video : बछड़े को घसीट कर ले जाती कार को गायों ने घेरा, फिर रेस्क्यू के लिए लोगों को किया मजबूर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ से अनोखी घटना सामने आई है। यहां गायों ने एक बछड़े (Calf) को बचाने के लिए कार को घेर लिया और ड्राइवर को मजबूरन बछड़े को बचाने के लिए कार से बाहर आना पड़ा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी कार चालक की मदद की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ से अनोखी घटना सामने आई है। यहां गायों ने एक बछड़े (Calf) को बचाने के लिए कार को घेर लिया और ड्राइवर को मजबूरन बछड़े को बचाने के लिए कार से बाहर आना पड़ा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी कार चालक की मदद की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। इसके बाद से वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति को हैरानी हो रही है। हालांकि, इस हादसे में बछड़े को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन अगर कार नहीं रुकती तो बछड़े (Calf)  की मौत हो सकती थी।

पढ़ें :- Sunny Leone के नाम से खाते में हर महीने मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये, सच्चाई जानकर रह जाएगे हैरान

घटना रायगढ़ शहर (Raigad City) के सुभाष चौक (Subhash Chowk) की है। यहां एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और एक बछड़े (Calf) को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था। हालांकि, गायों के झुंड़ (Herd of Cows) ने उसका पीछा किया और अंत में बछड़े (Calf)  को बचाकर ही वापस लौटीं।

पढ़ें :- Viral video: छत्तीसगढ़ में सड़क न होने की वजह से प्रेगनेंट महिला को टोकरी में बैठाकर एबुलेंस तक पहुंचाया

रेलवे स्टेशन से बछड़े को घसीट लाया

बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन के पास बछड़े को टक्कर मारी थी, लेकिन उसने मौके पर कार नहीं रोकी। टक्कर के बाद बछड़ा कार के नीचे आ गया और फंस गया। ऐसे में कार के नीचे फंसा बछड़ा सड़क पर घिसटते हुए कार के साथ चल रहा था, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इधर गायों ने बछड़े को देखा तो कार के पीछे-पीछे दौड़ लगा दी। कार रेलवे स्टेशन से सुभाष चौक पहुंच गई, लेकिन गायों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। जैसे ही कार रुकी सभी गायों ने उसे आगे से घेर लिया।

सीसीटीवी में घटना कैद ?

कार रुकने के बाद गायें उसके चारों तरफ घूमने लगीं। ऐसे में ड्राइवर को मजबूरन कार से उतरना पड़ा। उसने अन्य लोगों की मदद से कार को उठाया और उसके नीचे फंसे बछड़े को बाहर निकाला। इस हादसे में बछड़े को चोट जरूर आई थी, लेकिन वह लंगड़ाते हुए चल पा रहा था। बछड़े के आजाद होने के बाद गायों ने कार का पीछा छोड़ दिया। पूरी घटना दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो देख सभी हैरान हो रहे हैं।

पढ़ें :- Viral video: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को उफनाती नदी में खाट पर लाद कर पहुंचाया अस्पताल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...