सोशल मीडिया में देवरिया की डीएम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल ने लापरवाही पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी केो फटकार लगाई। इतना नहीं अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया।
Deoria’s new DM Divya Mittal: सोशल मीडिया में देवरिया की डीएम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल ने लापरवाही पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी केो फटकार लगाई। इतना नहीं अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया। इस पर कहा कि “अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे”। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
चार्ज मिलते ही एक्शन में आयी देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल, बाढ़ प्रभावित इलाके में निरीक्षण के दौरान अधिकारी को लगाई फटकार कहा..धूप है पिघल थोड़े जाएंगे @divyamittal_IAS pic.twitter.com/CfOCp9OTWW
— princy sahu (@princysahujst7) July 17, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवरिया की नयी डीएम दिव्या मित्तल बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान लापरवाही करने वाले विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। रुद्रपुर के पिडरा पुल के अप्रैल में धंसने से लोगों को आने वाली समस्याओं को देखा और जाना।
इसी दौरान अपर जिलाधिकारी बार-बार तेज धूप का हवाला देकर बैठकर बात करने के लिए आग्रह करते रहे, इस पर डीएम ने कहा कि.. अरे यार धूप ही तो है रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। अभी ये रास्ता बंद तो नहीं होगा यह बताओ। आप लोगों ने (विभाग ने) जो भी तैयारी की है वो बताओ। जाहिर सी बात है गांववालों को बहुत दिक्कत हो रही है। रास्ता बंद होगा तो दिक्कत होगी ही। इसका निवारण करना होगा।