HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: चार्ज मिलते ही एक्शन में आयी देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल, बाढ़ प्रभावित इलाके में निरीक्षण के दौरान अधिकारी को लगाई फटकार कहा..’धूप ही तो है पिघल थोड़े जाएंगे’

Video: चार्ज मिलते ही एक्शन में आयी देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल, बाढ़ प्रभावित इलाके में निरीक्षण के दौरान अधिकारी को लगाई फटकार कहा..’धूप ही तो है पिघल थोड़े जाएंगे’

सोशल मीडिया में देवरिया की डीएम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल ने लापरवाही पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी केो फटकार लगाई। इतना नहीं अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Deoria’s new DM Divya Mittal: सोशल मीडिया में देवरिया की डीएम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवरिया की नई डीएम दिव्या मित्तल ने लापरवाही पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी केो फटकार लगाई। इतना नहीं अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया। इस पर कहा कि “अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे”। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- कलयुगी बाप ने अपने पांच साल के बेटे को दूसरी मंजिल से फेंका, नीचे खड़े लोगो ने गोद में लेकर बचाई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवरिया की नयी डीएम दिव्या मित्तल बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान लापरवाही करने वाले विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। रुद्रपुर के पिडरा पुल के अप्रैल में धंसने से लोगों को आने वाली समस्याओं को देखा और जाना।

पढ़ें :- Viral Video: रेलवे ट्रैक पर छाता लगाकर सो गया शख्स, ट्रेन की आवाज से भी नहीं खुली नींद, और फिर...

इसी दौरान अपर जिलाधिकारी बार-बार तेज धूप का हवाला देकर बैठकर बात करने के लिए आग्रह करते रहे, इस पर डीएम ने कहा कि.. अरे यार धूप ही तो है रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। अभी ये रास्ता बंद तो नहीं होगा यह बताओ। आप लोगों ने (विभाग ने) जो भी तैयारी की है वो बताओ। जाहिर सी बात है गांववालों को बहुत दिक्कत हो रही है। रास्ता बंद होगा तो दिक्कत होगी ही। इसका निवारण करना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...