1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: ड्राइवर को JCB से उल्टा लटका कर लाठी-डंडे से पीटा, कांग्रेस बोली- राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर

Video: ड्राइवर को JCB से उल्टा लटका कर लाठी-डंडे से पीटा, कांग्रेस बोली- राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर

Rajasthan Crime: राजस्थान के ब्यावर जिले में जेसीबी से उल्टा लटकाकर शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित के खिलाफ यह बर्बरता सीमेंट और डीजल चोरी के शक में की गयी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जोकि हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajasthan Crime: राजस्थान के ब्यावर जिले में जेसीबी से उल्टा लटकाकर शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित के खिलाफ यह बर्बरता सीमेंट और डीजल चोरी के शक में की गयी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जोकि हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है। ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। माफियाओं ने जिस तरह से एक व्यक्ति को जेसीबी से उलटा लटकाकर यातनाएं दी है, वह हैवानियत की सारी हदें पार कर गईं।’

डोटासरा ने आगे लिखा, ‘ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी दिखाती है, बल्कि बताती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी किस कदर बेलगाम हो जाते हैं। यह घटना केवल एक व्यक्ति पर अत्याचार नहीं, बल्कि उस पूरी व्यवस्था पर कलंक है जो अपराधियों को संरक्षण देकर आम जनता के अधिकारों का गला घोंट रही है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं। साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।’

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान स्थानीय हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे वीडियो के आधार पर हिरासत में लिया गया है। तेजपाल एक फैक्ट्री का मालिक है और पीड़ित उसके यहां ड्राइवर का काम करता है। रायपुर थाना क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर नवल किशोर का कहना है कि वायरल वीडियो में देखा गया कि तेजपाल सिंह एक व्यक्ति को पीट रहा है, जबकि उसके पैर जेसीबी की बाल्टी में रस्सी से बांधकर उसे उल्टा लटकाया गया है।

पुलिस का कहना है कि पीड़ित ड्राइवर ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उससे संपर्क किया जा रहा है जिससे आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पीड़ित से शिकायत मिलते ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि तेजपाल ने अपने ड्राइवर पर डीजल और सीमेंट चोरी का शक जताया था। जिसकी वजह से उसने ड्राइवर को जेसीबी से उल्टा लटकाकर लाठी-डंडे से पीटा।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...