1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: महाकुंभ में सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर पंडाल में लगी आग; दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Video: महाकुंभ में सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर पंडाल में लगी आग; दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Maha Kumbh fire accident: प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने लगने घटना सामने आयी है। ताजा मामला सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग का हाइया, जहां पंडाल में आग लगने की सूचाना है। वहीं, मौके पर मौजूद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Maha Kumbh fire accident: प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने लगने घटना सामने आयी है। ताजा मामला सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग का हाइया, जहां पंडाल में आग लगने की सूचाना है। वहीं, मौके पर मौजूद दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की इस तरह की कई घटनाएं है। दमकल विभाग आग बुझाने में मुस्तैदी से जुटा हुआ था। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। इस घटना में अब तक जाल-माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- शंकराचार्य की पदवी व अधिकारियों के नोटिस पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रखा अपना पक्ष, बोले- लेंगे लीगल एक्शन

इससे पहले सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में बुधवार को आग लग गई। वहीं, 30 जनवरी को सेक्टर-22 में भी आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। दमकल विभाग के कर्मियों ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...