उत्तर प्रदेश के इटावा में दबंगों ने एक स्कूल के प्रिसिंपल पर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पीटने के बाद फरार हो गए। वहीं सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा जिले के थाना चौबिया क्षेत्र में स्कूल प्रिसिंपल पर दंबंगों ने हमला बोल दिया। चेहरे पर कपड़ा बांधकर आधा दर्जन दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल की कार रुकवाई और बहस करने लगे।
उत्तर प्रदेश के इटावा में दबंगों ने एक स्कूल के प्रिसिंपल पर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। पीटने के बाद फरार हो गए। वहीं सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इटावा जिले के थाना चौबिया क्षेत्र में स्कूल प्रिसिंपल पर दंबंगों ने हमला बोल दिया। चेहरे पर कपड़ा बांधकर आधा दर्जन दबंगों ने बीच सड़क प्रिंसिपल की कार रुकवाई और बहस करने लगे।
इतने में डंडों से पीटना शुरु कर दिया। पिटाई से घायल हुए प्रिसिंपल सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गए। वहीं उनके साथ मौजूद एक महिला टीचर ने स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस को सूचना दी और प्रिसिंपल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
इटावा में स्कूल के प्रधानाचार्य और महिला शिक्षिका को दबंगों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से जमकर मारा।
हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली है और दबंग आज़ादी से घूम रहे हैं।
भाजपा सरकार में कोई ‘सेफ’ है तो वो गुंडे, बदमाश और माफिया हैं। बाकी आम आदमी की हालत तो किसी से छुपी नहीं है। pic.twitter.com/NbqefifY6H
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 20, 2025
प्रिंसिपल की पिटाई की घटना पीछे से आ रही कार में बैठे हुए लोगो ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। पुलिस इस वीडियो के आधार पर दबंगों की पहचान में जुट गई है। फिलहाल एफआईआर दर्ज हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल प्रिसिंपल का नाम विनय गुप्ता है। वह इटावा के अशोक नगर के रहने वाले है। उन्होंने थाना चौबिया में शिकायत दर्ज कराई है। घायल विनय गुप्ता के अनुसार हम लोग स्कूल से वापस आ रहे थे तभी हमारी कार केआगे कार से आए लोगो ने अपनी कार कार लगा दी।
उसमें सवार लोगो उतरकर मुझ पर हमला कर दिया। तीन चार लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे हाथ में डंडा लिए थे। उन्होंने हमारी कार के शीशे तोड़ डाले। जबरदस्ती कार से मुझे बाहर खींच लिया। फिर डंडों से पिटने लगे। मैं बेहोश होकर सड़क पर गिर गया।मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है।
आशंका है कि मैंने स्कूल में कुछ लड़कियों को डांट दिया था, शायद उनके लोगो के द्वारा हमला किया गया है, मैं उन लोगो को नहीं जानता हूं।उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है।