बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) आखिरकार 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आएंगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री व बीजेपी की मंडी लोकसभा सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) आखिरकार 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) की भूमिका में नजर आएंगी। रिलीज से पहले उन्होंने बताया कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के लिए आमंत्रण दिया है। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) प्रियंका की दादी थी जिन्होंने 1966 से लेकर 1977 और फिर 1980 से लेकर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की पहली और अब तक एकमात्र प्रधानमंत्री रही हैं।
आगामी ‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। अभिनेत्री ने कहा कि मैं संसद में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने बहुत शालीनता से जवाब दिया, ‘हां शायद हो सकता है। तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी? मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है।
Mumbai: When asked if she (Kangana Ranaut) is going to invite the Gandhi-Nehru family for a special screening
Kangana Ranaut says, "I actually met Priyanka Gandhi ji in Parliament, and the first thing I told her was, ‘Aapko Emergency dekhni chahiye.’ She was very gracious and… pic.twitter.com/bla0db7NbF
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
— IANS (@ians_india) January 8, 2025
अभिनेत्री ने कहा,कि जब मैंने रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चाजें थीं। चाहे वह उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो।
इंदिरा गांधी की जिंदगी के हर पक्ष को दिखाने की कोशिश की: कंगना रनौत
उन्होंने आगे कहा, कि मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है। जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश विवादास्पद कंटेंट इसी बारे में थे। लेकिन मैंने उन्हें बहुत गरिमा और संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया है और मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। कंगना ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। उन्हें प्यार और सम्मान मिला।
आखिरकार सिनेमाघरों में आ रही इमरजेंसी
इमरजेंसी की रिलीज को काफी टाइम तक टाला गया इसके डायलॉग और तथ्यों को लेकर कभी देरी हुई तो कभी कंगना के पॉलीटिकल करियर में बिजी होने के कारण। लेकिन आखिरकार अब 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने पॉजीटिव रिस्पॉन्स दिया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।