Plane crash in Philadelphia, US: साल 2025 की शुरुआत अभी तक अमेरिका के लिए अच्छी नहीं रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में आएदिन विमान हादसे हो रहे हैं। ताजा घटना फिलाडेल्फिया की है, जहां पर मरीज को ले जा रहा है। एक मेडिकल जेट विमान हादसे का शिकार हो गया। वहीं, विमान के मलबे की चपेट में आकर कई घरों में आग लग गयी। घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Plane crash in Philadelphia, US: साल 2025 की शुरुआत अभी तक अमेरिका के लिए अच्छी नहीं रही है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में आएदिन विमान हादसे हो रहे हैं। ताजा घटना फिलाडेल्फिया की है, जहां पर मरीज को ले जा रहा है। एक मेडिकल जेट विमान हादसे का शिकार हो गया। वहीं, विमान के मलबे की चपेट में आकर कई घरों में आग लग गयी। घटना में मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।
एनबीसी 10 फिलाडेल्फिया के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार 31 जनवरी को रूजवेल्ट मॉल के पास उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए मेडिकल जेट विमान में छह लोग सवार थे। यह दुर्घटना शाम 6:30 बजे के आसपास रूजवेल्ट बुलेवार्ड और कॉटमैन एवेन्यू के चौराहे के पास हुई। इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जलता हुआ विमान आसमान से नीचे गिरता है, और उसके तुरंत बाद एक बड़ा विस्फोट होता है। इससे इलाके के कई घरों में आग लग गई।
एफएए के अनुसार, विमान लियरजेट 55 था जो नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरकर मिसौरी के स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने क्षेत्र के निवासियों को सचेत किया कि मॉल के पास सड़कें बंद हैं तथा लोगों को अपनी खिड़कियां बंद रखने तथा आग से दूर रहने की चेतावनी दी।
ABD'nin #Philadelphia eyaletinin kuzeydoğusunda bir ambulans uçağın alışveriş merkezinin yakınına düşmesinin ardından çok sayıda ölü ve yaralı olduğu bildirildi.
Uçakta iki pilot, iki sağlık personeli ve bir çocuk hasta ile yakınının bulunduğu bildirilirken ölü ve yaralı sayısı… pic.twitter.com/MdaoBhoVG3
पढ़ें :- भारत सरकार ने 119 विदेशी Apps को ब्लॉक का जारी किया आदेश; यूएस और यूके के कुछ ऐप्स भी शामिल
— 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@HamdiCelikbas) February 1, 2025
अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज से पुष्टि की कि विमान में सवार छह लोगों में एक लड़की भी शामिल थी जो अमेरिका में जानलेवा बीमारी का इलाज करवाकर मैक्सिको लौट रही थी। वे सभी लापता हैं। दुर्घटना के दौरान ज़मीन पर पड़े छह लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों में से तीन अभी भी टेंपल यूनिवर्सिटी अस्पताल जीन्स कैंपस में हैं, जबकि तीन अन्य को छुट्टी दे दी गई है।