HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. VIDEO- अब कनाडा में एयर कनाडा फ्लाइट एसी 2259 रनवे पर फिसला, लैंडिंग के समय लगी आग

VIDEO- अब कनाडा में एयर कनाडा फ्लाइट एसी 2259 रनवे पर फिसला, लैंडिंग के समय लगी आग

दक्षिण कोरिया (South Korea) में भयानक विमान हादसे के कुछ ही देर बाद कनाडा (Canada) में ऐसा ही हादसा होते-होते बचा है। एयर कनाडा (Air Canada) के हेलीफैक्स एयरपोर्ट (Halifax Airport) पर विमान रनवे पर फिसल गया। नीचे उतरते वक्त विमान में आग लग गई थी इसका लैंडिंग गियर टूटा हुआ था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया (South Korea) में भयानक विमान हादसे के कुछ ही देर बाद कनाडा (Canada) में ऐसा ही हादसा होते-होते बचा है। एयर कनाडा (Air Canada) के हेलीफैक्स एयरपोर्ट (Halifax Airport) पर विमान रनवे पर फिसल गया। नीचे उतरते वक्त विमान में आग लग गई थी इसका लैंडिंग गियर टूटा हुआ था। हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि दक्षिण कोरिया (South Korea)  में लैंडिंग के वक्त विमान एयरपोर्ट की फेंस से टकरा गई और इसमें भीषण आग लग गई। हादसे में बड़ी संख्या में यात्रियों के मरने की बात कही जा रही है।

पढ़ें :- VIDEO : एक और विमान हादसा, नॉर्वे में रनवे से फिसलने के बाद घास में रुका प्लेन, देखें वीडियो

कनाडा (Canada) में हुए हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एयरक्राफ्ट के पंख रनवे पर घिसट रहे हैं और इनसे चिंगारी निकल रही है। जानकारी के मुताबिक यह विमान पाल एयरलाइंस का है। एयर कनाडा फ्लाइट एसी 2259 (Air Canada flight AC 2259) सेंट जॉन्स और हालीफैक्स (Halifax) के बीच उड़ान भर रहा था। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। एक अन्य वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के अंदर का नजारा दिख रहा है। इसमें पैसेंजर्स घबराए हुए नजर आ रहे हैं।

दक्षिण कोरिया में क्या हुआ?

दक्षिण कोरिया (South Korea)  के एक हवाई अड्डे पर एक विमान ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया। बताया जाता है कि इस हादसे में दो लोगों को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। यह देश में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘जेजू एयर’ विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं। उसने बताया कि 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...