‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ ‘India’s Got latent’ पैरेंट्स पर अश्लील जोक (Vulgar Joke) के बाद बंद करना पड़ा गया। शो के ऑनर और कॉमेडियन समय रैना (Comedian Samay Raina) को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। शो के सारे कॉन्टेंट डिलीट करने पड़े। वहीं, शो में गेस्ट के रूप में आए पॉडकॉस्टर रणवीर इलाहाबादिया (Podcaster Ranveer Allahabadia) पर केस हुआ। अपने ‘माता-पिता’ को लेकर कमेंट के बाद उन्होंने माफी मांगी।
नई दिल्ली। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ ‘India’s Got latent’ पैरेंट्स पर अश्लील जोक (Vulgar Joke) के बाद बंद करना पड़ा गया। शो के ऑनर और कॉमेडियन समय रैना (Comedian Samay Raina) को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। शो के सारे कॉन्टेंट डिलीट करने पड़े। वहीं, शो में गेस्ट के रूप में आए पॉडकॉस्टर रणवीर इलाहाबादिया (Podcaster Ranveer Allahabadia) पर केस हुआ। अपने ‘माता-पिता’ को लेकर कमेंट के बाद उन्होंने माफी मांगी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से उनको डांट भी पड़ी। अभी ये मामला शांत ही नहीं हुआ था कि मार्केट में पैरेंट्स को लेकर नया अश्लील जोक (Dirty Joke) आ गया है। अबकी बार जोक सुनाने वाली कोई और नहीं एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडियन (Standup Comedian) हैं।
ये बेशर्म स्वाति सचदेवा है कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाने में लगी है । पैसे की सनक में अपने मम्मी पापा को भी नहीं बक्श रही । बेशर्म ।#Swatisachdevapic.twitter.com/RWh5KfcHp8
— Ramit.kumar🇮🇳🏏 (@Ramit_kumar_001) March 28, 2025
जी हां, सही सुन रहे हैं। एक लड़की स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने शो में अपनी मां को लेकर एक जोक सुनाया है। लोग इस पर ठहाके लगाते दिख रहे हैं। हालिया स्टैंडअप शो में कॉमेडियन स्वाति सचदेवा (Comedian Swati Sachdeva) को अपनी मां के बारे में मज़ाक करते हुए दिख रही हैं। जिसमें उन्होंने अपने घर में वाइब्रेटर मिलने पर मां-बेटी के बीच संवाद को जोक के रूप में लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।
उन्होंने अपने शो में कहा कि ‘मेरी मां एक अच्छी मां बनने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो नहीं पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में मेरे साथ एक दुखद घटना हुई। जब उनको मेरा वाइब्रेटर मिला। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास आई और मुझे ‘एक दोस्त’ की तरह बात करने के लिए कहा। मैंने मन में सोचा कि वह निश्चित रूप से मेरा वाइब्रेटर मांगेगी। उसने इसे एक गैजेट, एक खिलौना कह रहीं थी। मगर उसे वाइब्रेटर नहीं कह पा रही थी। मां ने कहा कि तुम्हारे कमरे से एक गैजेट मिला है। मैनें कहा कि ‘मैं कसम खाती हूं, मां यह पापा का है। उसने कहा कि बकवास मत करो, मुझे पता है कि यह उनकी पसंद है।
वीडियो पर पर यूजर ने जमकर काटा बवाल
एक्स पर एक यूजर ने शो से का एक क्लिप शेयर करते हुए पूछा, कि समय रैना (Samay Raina) और रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) पर काफी जांच हो चुकी है। क्या वह अगली होंगी? जबकि एक अन्य ने कहा, कि माता-पिता पर ऐसा ही मजाक। हमारी संस्कृति खराब होती जा रही है। एक अन्य यूजर ने कहा कि आजकल कॉमेडी का मतलब सिर्फ़ गंदी भाषा का इस्तेमाल करना है और कुछ नहीं। कुछ लोग इस पर हंसते हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म पर एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि समय के साथ कॉमेडी में सुधार हुआ है। क्या यह एक बेहतर कॉमेडी है या घटिया कॉमेडी (Vulgar Joke) ? क्या यह वाकई कॉमेडी है?