1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video: वॉशिंगटन डीसी के पास आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 64 लोग थे सवार, अब तक 19 शव बरामद

Video: वॉशिंगटन डीसी के पास आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, 64 लोग थे सवार, अब तक 19 शव बरामद

Washington DC Plane Crash: अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) से थोड़ी दूरी पर PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया। हादसे के बाद 19 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Washington DC Plane Crash: अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां पर रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) से थोड़ी दूरी पर PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में आर्मी हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया। हादसे के बाद 19 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे।

पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

रॉयटर्स के अनुसार, हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई। हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। बीएनओ के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना की हेलीकॉप्टर से टकरा गया था, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे। इस दौरान विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान?

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विमान हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों के शव नदी में निकाली जा चुकी है। हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एफएए ने कहा कि दुर्घटना में एक क्षेत्रीय जेट शामिल था जो विचिटा, कंसास से रवाना हुआ था, और एक सैन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर। दोनों विमान हवाई अड्डे के पास पहुँच रहे थे जब वे बीच हवा में टकरा गए। एफएए ने तुरंत किसी भी विमान में सवार लोगों की संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया या किसी भी हताहत की पुष्टि नहीं की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...