1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: आंधी-बारिश में छप्पर के साथ लोग भी उड़े! मध्य-प्रदेश से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Video: आंधी-बारिश में छप्पर के साथ लोग भी उड़े! मध्य-प्रदेश से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश का मौसम इन दिनों मौसम का मिजाज मिलाजुला देखने को मिल रहा है। एकतरफ कई जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ, ओलावृष्टि, तेज आंधी और बारिश। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। इस बीच राज्य के सागर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें तेज आंधी और बारिश का कहर देखने को मिला है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश का मौसम इन दिनों मौसम का मिजाज मिलाजुला देखने को मिल रहा है। एकतरफ कई जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ, ओलावृष्टि, तेज आंधी और बारिश। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। इस बीच राज्य के सागर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें तेज आंधी और बारिश का कहर देखने को मिला है।

पढ़ें :- Video: बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों की 'गुंडागर्दी', CNG के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मी को जमकर पीटा

दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर से सामने आया वीडियो हर किसी को हैरान करने वाला है। वीडियो में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होती नजर आ रही है। तभी एक मकान का छप्पर तेज हवा के चलते उड़ जाता है और छप्पर के साथ कुछ लोग उड़कर पास के पेड़ से लटक जाते हैं। माना जा रहा है कि मकान के अंदर लोग हवा से छप्पर को उड़ने से बचाने के लिए उसे पकड़े हुए थे, लेकिन तेज आंधी छप्पर के साथ उन्हें भी उड़ा ले गयी है।

फिलहाल, इस वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं और घटना कब व किस स्थान की है। यह पूरी तरफ स्पष्ट नहीं है। हालांकि, मौसम का यह विकराल रूप देखकर हर कोई हैरान है। मध्यप्रदेश में मई महीने में अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। बुधवार को ओले, बारिश और आंधी का दौर रहा। वहीं, कुछ शहरों में तेज गर्मी भी रही।

बता दें कि मानसून के दस्तक देने से पहले देश के कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, यूपी राजस्थान समेत देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुरुवार को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक की संभावना जतायी गयी है। मध्य-प्रदेश में गुरुवार को भी 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी।

पढ़ें :- UP Assembly Elections 2027: अखिलेश बोले- इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा, सपा-कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...