1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video-समाजवादी छात्र सभा का फूटा गुस्सा, 1090 चौराहे पर मौलाना साजिद रशीदी की होर्डिंग लगाकर पोती स्याही, लगाई आग, बताया BJP का एजेंट…

Video-समाजवादी छात्र सभा का फूटा गुस्सा, 1090 चौराहे पर मौलाना साजिद रशीदी की होर्डिंग लगाकर पोती स्याही, लगाई आग, बताया BJP का एजेंट…

जब भी राजनीति में शब्दों की गरिमा टूटती, तो सड़कों पर जनआक्रोश नजर आता है। हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) की क्या आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके के खिलाफ लखनऊ से लेकर नोयडा तक बवाल मच हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : जब भी राजनीति में शब्दों की गरिमा टूटती, तो सड़कों पर जनआक्रोश नजर आता है। हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) पर मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) की क्या आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके के खिलाफ लखनऊ से लेकर नोयडा तक बवाल मच हुआ है। इस मामले में साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज होने के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के 1090 चौराहे (1090 Square)  पर इस मामले पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए साजिद रशीदी के पोस्टर पर स्याही पोती और फिर उसमें आग लगा दी।

पढ़ें :- SC ने IndiGO संकट पर दायर याचिका की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- सरकार ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की

सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव (State President of Samajwadi Chhatra Sabha Dheeraj Srivastava) ने रशीदी को बीजेपी (BJP)  का एजेंट बताते हुए चेतावनी दी कि समाजवादी पार्टी की महिलाओं के सम्मान पर हमला सहन नहीं किया जाएगा। इस पूरे घटनाक्रम ने यूपी की राजनीति में एक बार फिर “राजनीतिक भाषा की मर्यादा” पर बहस छेड़ दी है।

पढ़ें :- शेख हसीना और भारत की कट्टर-विरोधी खालिदा जिया की हालत नाजुक, विदेश ले जाने की तैयारी

मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में FIR दर्ज हो चुकी है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केवल प्राथमिकी से काम नहीं चलेगा। उनका गुस्सा सड़कों पर नजर आ रहा है। 1090 चौराहे (1090 Square) पर हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने रशीदी की तस्वीर पर काली स्याही फेंकी और पोस्टर जलाया। चौराहे पर जो पोस्टर समाजवादी छात्रा सभा की ओर से लगाया गया, उसमें लिखा था कि ‘जूता चप्पल और कुटाई मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi)  और उनके आकाओं की यही दवाई’।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव (State President of Samajwadi Chhatra Sabha Dheeraj Srivastava) ने  साफ तौर पर कहा कि साजिद रशीदी (Sajid Rashidi) बीजेपी (BJP) के टुकड़ों पर पलने वाला मौलाना है, जिसे समाजवादी आंदोलन की ताकत का अंदाजा नहीं है। अगर उसने अपनी भाषा पर काबू नहीं रखा, तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों से लेकर न्यायालय तक उसे घेर लेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...