Obscene Video Viral: मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कमल रघुवंशी एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले से ही भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad)के अश्लील वीडियो (Obscene Video) को लेकर पार्टी आलोचनाओं के घेरे में है, और अब कमल रघुवंशी (Kamal Raghuvanshi) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Obscene Video Viral: मध्यप्रदेश के सिवनी मालवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कमल रघुवंशी एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले से ही भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) के अश्लील वीडियो (Obscene Video) को लेकर पार्टी आलोचनाओं के घेरे में है, और अब कमल रघुवंशी (Kamal Raghuvanshi) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो कथित तौर पर 29 अप्रैल (मंगलवार) को आयोजित एक शादी समारोह का है, जिसमें कमल रघुवंशी (Kamal Raghuvanshi) एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर स्टेज पर प्रस्तुति दे रही होती है, तभी रघुवंशी मंच पर पहुंचकर उसे किस करने की कोशिश करते हैं और अनुचित व्यवहार करते हैं।
मध्यप्रदेश के BJP नेता कमल रघुवंशी 'राणा जी' बने हैं। मदमस्त नेता जी से रहा नहीं गया। महिला कलाकार का चुंबन लेने की भरपूर कोशिश की गई।
वीडियो 1 मई को शादी समारोह की है, वायरल आज तक भी हो रही है। pic.twitter.com/jyiujeuQMr
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 25, 2025
पढ़ें :- भदोही में विकसित भारत का अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल की प्रदर्शनी का उद्घाटन
बता दें कि, समारोह में रघुवंशी समाज के कई लोग और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए थे। वहीं, समारोह में शामिल कुछ लोगों का तो यहां तक कहना था कि, कमल रघुवंशी की हरकतें देख कई लोग तो नाराज होकर कार्यक्रम बीच में छोड़कर ही चले गए थे। कुछ लोग कमल रघुवंशी की इस हरकत को समाज के साथ साथ इलाके की बदनामी बता रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के भीतर भी इस पर नाराजगी देखने को मिल रही है।
नगर पालिका परिषद के बीजेपी पार्षद दीपक बाथव का कहना है कि ऐसी हरकतें पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। भाजपा पार्षद ने अपनी ही पार्टी के नेता कमल रघुवंशी की भाजपा से सदस्यता खत्म करने की मांग कर दी है। वहीं, बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा का कहना है कि वीडियो की जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं की शर्मनाक हरकतों से देश स्तब्ध है। पहले यूपी के बाबन सिंह रघुवंशी, फिर एमपी के मनोहरलाल धाकड़ और अब नर्मदापुरम के कमल रघुवंशी। क्या इन्हीं लोगों पर हम अपनी बेटियों की सुरक्षा का भरोसा करें?
बीते कुछ दिनों में BJP नेताओं की काली करतूतें देख कर देश स्तब्ध है
• पहले यूपी के बलिया में BJP नेता बबन सिंह रघुवंशी
• फिर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के BJP नेता मनोहरलाल धाकड़
• अब मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के BJP नेता कमल रघुवंशी
इन दरिंदों से ही बेटियां बचानी हैं
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 24, 2025
पढ़ें :- Video-मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले-मैंने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के बलिया से भाजपा नेता बाबन सिंह रघुवंशी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बिहार में एक शादी समारोह के दौरान एक डांसर के साथ अभद्रता करते नजर आए थे। लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियो भाजपा की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं और पार्टी नेतृत्व पर इन मामलों को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
कमल रघुवंशी,बोले- घर की बिटिया जैसी
वीडियो की हर तरफ आलोचनाएं शुरु होने के बाद खुद भाजपा नेता कमल रघुवंशी ने भी इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जिसके साथ मैं नजर आ रहा हूं, वो तो अपने घर की बिटिया जैसी है। जिसे बुरा लग रहा है वो कुछ भी कह सकता है। मेरा मन साफ है, कोई गलत भावना नहीं थी, लेकिन उनकी ये सफाई लोगों को समझ नहीं आ रही है।