1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video Viral : इंदौर में प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देख हर कोई है सन्न, सड़क पर पैंट खुलवाया चप्पल से पीटा और छाती पर पैर रखकर हुई खड़ी

Video Viral : इंदौर में प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देख हर कोई है सन्न, सड़क पर पैंट खुलवाया चप्पल से पीटा और छाती पर पैर रखकर हुई खड़ी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देखकर हर कोई सन्न रह गया। चप्पल से पीट-पीटकर सड़क पर गिरा डाला और छाती पर लात ही लात बरसा दी। इतना ही नहीं उसने प्रेमी का पैंट भी उतरवा दिया और नंगा करके फिर पीटने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक प्रेमिका ने प्रेमी को जिस तरह मारा वह देखकर हर कोई सन्न रह गया। चप्पल से पीट-पीटकर सड़क पर गिरा डाला और छाती पर लात ही लात बरसा दी। इतना ही नहीं उसने प्रेमी का पैंट भी उतरवा दिया और नंगा करके फिर पीटने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

मंगलवार रात स्कीम नंबर 78 (Scheme No. 78) स्थित क्लिफ्टन कॉर्पोरेट बिल्डिंग (Clifton Corporate Building) के सामने यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक मार खाने वाला युवक और पीटने वाली लड़की उसकी प्रेमिका है। प्रेमिका को भनक लग गई थी कि उसका प्रेमी किसी और लड़की को होटल में ले जा रहा है। प्रेमिका इस कदर गुस्से में आई कि वह सीधे मौके पर पहुंच गई।

पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा को बड़ी राहत, लोकपाल का आदेश हाईकोर्ट ने किया रद्द, CBI को मिली थी आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति

लड़की ने प्रेमी को बीच सड़क पर पकड़ लिया और बिना कुछ कहे सुने-समझे चप्पल और लातों से पिटाई शुरू कर दी। राह चलते लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें युवती यह कहते हुए सुनी गई, ‘पत्नी हूं तेरी और तू किसी और लड़की से बात करता है!’लड़की ने युवक की पैंट भी उतरवा दी और उसे सड़क पर लिटाकर छाती पर लात-घूंसों से मारती रही। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत था और पूरी तरह बेसुध नजर आ रहा था।

करीब 20 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) चलता रहा। इस दौरान कुछ राहगीर बीच-बचाव के लिए आगे आए, लेकिन युवती ने उनसे भी अभद्र भाषा में बात की और उन्हें धमकाकर पीछे हटा दिया। इधर करीब आधा घंटा हंगामा चलता रहा लेकिन मौके से लसूड़िया पुलिस (Lasudiya Police) नदारद रही जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मारपीट के बाद युवती दो अज्ञात युवकों के साथ बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...