1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video Viral : लखनऊ की सुल्तानगंज पुलिस चौकी में दरोगा की टोपी लगाकर युवक ने बनाई रील, FIR दर्ज

Video Viral : लखनऊ की सुल्तानगंज पुलिस चौकी में दरोगा की टोपी लगाकर युवक ने बनाई रील, FIR दर्ज

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj Kotwali) के अंतर्गत आने वाली सुल्तानगंज चौकी (Sultanganj Police Post)  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में एक युवक पुलिस की टोपी लगाकर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Video Viral : यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj Kotwali) के अंतर्गत आने वाली सुल्तानगंज चौकी (Sultanganj Police Post)  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में एक युवक पुलिस की टोपी लगाकर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कराया है, वहीं दूसरी ओर इस मामले सुल्तानगंज चौकी (Sultanganj Police Post) में तैनात एक सिपाही को चौकी से हटाकर थाने पर अटैच किया गया है।

पढ़ें :- Monsoon Update : यूपी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में 30 की रात से दो अक्तूबर तक भारी बारिश के आसार

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक ने बताया कि ‘वीडियो सामने आने के बाद चौकी पर पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच एसीपी हजरतगंज को सौंपी गई है। आरोपी सिपाही के बारे में भी शिकायतें मिली हैं, जिस पर जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस युवक ने सुल्तानगंज चौकी (Sultanganj Police Post) में पुलिस की टोपी लगाकर वीडियो बनाया है। उसका नाम शिवा चौरसिया बताया जा रहा है, जो हजरतगंज के बालू अड्डा इलाके में रहता है।

पढ़ें :- क्लाउड सिस्टम और ब्लॉकचेन तकनीक ने लेखांकन प्रथाओं में ला दी क्रांति : प्रो. सलिल चंद्रा

जानकारी मिली है कि युवक का चौकी पर आना-जाना लगा रहता था। युवक व सिपाही अंकुर दुबे के बीच में दोस्ती थी, जिसके चलते वह चौकी पर अंकुर से मिलने आया था। इस दौरान पुलिस की टोपी का दुरुपयोग करते हुए युवक ने वीडियो बनाया और इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो शेयर होने के बाद तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।

आए दिन वायरल होते हैं वीडियो

युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। लगातार ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। हालांकि नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए वीडियो को लेकर लखनऊ पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। राजधानी लखनऊ में नियमों का उल्लंघन कर बनाए गए वीडियो के संदर्भ में अब तक दर्जनों मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी आए दिन वीडियो देखने को मिलते हैं। हालांकि hindi.pardaphash.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें :- Video Viral : धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन सरकारी खर्चे पर, वन मंत्री की स्वीकारोक्ति मुख्यमंत्री शिवराज की बढ़ा सकता है परेशानी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...