HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: राह चलते युवती से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक

Viral Video: राह चलते युवती से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक

सोशल मीडिया में एक वीडियो शुक्रवार को खूब वायरल हुआ था। जिसमें राह चलती एक लड़की के हिप्स पर बाइक सवार युवक हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी को सबक भी सिखाया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो शुक्रवार को खूब वायरल हुआ था। जिसमें राह चलती एक लड़की के हिप्स पर बाइक सवार युवक हाथ फेरता हुआ नजर आ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी को सबक भी सिखाया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मोहल्ला जाट कालोनी में युवती से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। देर रात पुलिस मे दक्षिणी खालापार निवासी आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को ऐसा सबक सिखाया है कि अब वह पैरों पर चल नहीं पा रहा है।

शुक्रवार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक सवार आरोपी ने पीछे से युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बाइक पर पीछे से आया एक युवक युवती के साथ छेड़खानी करता हुआ फरार हो गया।

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की अश्लील हरकत कैद हो गयी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है। एएसपी व्योम बिंदल का कहना कि युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना के समय युवती पैदल कोचिंग जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...