मध्यप्रदेश की राजधानी के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली है। उसने फांसी लगाने से पहले फेसबुक (Facebook) पर लाइव वीडियो चलाया, जिसमें पत्नी काजल, उसके माता-पिता और भाई-बहन को मौत का जिम्मेदार बताया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से प्रताड़ित होकर खुदकुशी कर ली है। उसने फांसी लगाने से पहले फेसबुक (Facebook) पर लाइव वीडियो चलाया, जिसमें पत्नी काजल, उसके माता-पिता और भाई-बहन को मौत का जिम्मेदार बताया है। उसने कहा कि इनकी वजह से मेरा जीवन बर्बाद हो गया, जिससे मैं खुदकुशी (Suicide) करने को मजबूर हूं। उसने कहा पापा मुझे माफ कर देना, मैं मजबूर हूं, हमेशा के लिए जा रहा हूं। युवक के पिता ने देर रात फेसबुक (Facebook) पर लाइव वीडियो देखा, वे घर पहुंचे तो बेटा फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
भोपाल।
पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या सुसाइड का लाइव वीडियो आया सामने। pic.twitter.com/u4s8W4dOhO— tarun yadav / तरुण यादव (@CameramanTarun) April 5, 2025
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची अशोका गार्डन पुलिस (Ashoka Garden Police) ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवा लिया है। साथ ही मृतक का फोन जब्त कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय अभिषेक बचले (Abhishek Bachale) गौतमनगर झुग्गी (Gautamnagar Slum) क्षेत्र में रहकर ट्रक ड्राइवर का काम करता था। करीब चार साल पहले उसने ऐशबाग स्टेडियम (Aishbagh Stadium) के पास रहने वाली काजल यादव (Kajal Yadav) से प्रेम विवाह किया था। दोनों की तीन साल की बेटी भी है।
शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी करने लगी थी झगड़ा
अभिषेक बचले (Abhishek Bachale) के पिता मारूति बचले (Maruti Bachale) के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। काजल छोटी-मोटी बात को लेकर अक्सर थाने थाने पहुंच जाती थी। उसने करीब डेढ़ साल पहले महिला थाने में अभिषेक पर दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया था।
पति-पत्नी का शुक्रवार को कोर्ट में होने वाला था राजीनामा
मारूति बचले (Maruti Bachale) ने बताया कि इसी केस की सुनवाई जज शोभना गौतम (Judge Shobhana Gautam) के कोर्ट एस-3 में चल रही थी। दोनों के बीच केस को लेकर राजीनामा होने वाला था। इसको लेकर काजल और उसके स्वजन अक्सर अभिषेक से रुपयों की मांग करते थे। उसने कई बार हजारों रुपये उनको दिए हैं। इसी केस में शुक्रवार को अभिषेक की पेशी थी।
दोनों का राजनीमा होने वाला था, लेकिन जज ने अगली तारीख पर आगे बढ़ा दिया था। अब नौ तारीख को उनके बीच राजीनामा होने वाला था। पेशी के बाद शाम को काजल घर आई थी। वह उनकी बेटी को अपने साथ मायके ले जाना चाहती थी, जिसपर दोनों का विवाद हुआ था। काजल ऐशबाग थाने गई तो हमने उसे बेटी को सौंप दिया था।
पिता ने देखा लाइव आत्महत्या का वीडियो
थाना प्रभारी अशोका गार्डन हेमंत श्रीवास्तव (Police station in charge Ashoka Garden Hemant Shrivastava) ने बताया कि अभिषेक रात में खाना खाकर पास में ही दूसरे घर सोने चला गया था। मारूती ने बताया कि रात करीब एक बजे उन्होंने फेसबुक पर अभिषेक बचले (Abhishek Bachale) का लाइव वीडियो देखा, जिसमें उसने खुदकुशी की बात कही थी। वे तुरंत घर पहुंचे तो देखा कि बेटा फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। शोकाकुल स्वजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। आधिकारिक बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।