HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : कैब ड्राइवर ने लड़की से पूछा अश्लील सवाल, बोला ‘तुमने अपने BF के साथ कितनी बार $EX…’

Viral Video : कैब ड्राइवर ने लड़की से पूछा अश्लील सवाल, बोला ‘तुमने अपने BF के साथ कितनी बार $EX…’

Dubai Cab Driver Viral Video : दुनिया भर में बीते कुछ समय से कैब ड्राइवर की अश्लील बातें और हरकतों के बहुत से वीडियो वायरल हुए। खासकर महिलाएं सोशल मीडिया पर अपना कैब के सफर का एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। अब ऐसा ही मामला दुबई (Dubai) से मामला सामने आया है। जहां कैब ड्राइवर (Cab Driver) ने महिला से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे वह हैरान रह गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dubai Cab Driver Viral Video : दुनिया भर में बीते कुछ समय से कैब ड्राइवर की अश्लील बातें और हरकतों के बहुत से वीडियो वायरल हुए। खासकर महिलाएं सोशल मीडिया पर अपना कैब के सफर का एक्सपीरियंस शेयर करती हैं। अब ऐसा ही मामला दुबई (Dubai) से मामला सामने आया है। जहां कैब ड्राइवर (Cab Driver) ने महिला से ऐसा सवाल पूछ लिया, जिससे वह हैरान रह गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि वह दुबई में है और कैब ड्राइवर (Cab Driver)  से बात कर रही है। उसने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उससे पूछा कि क्या वह अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ सेक्स करना पसंद करती है, जिससे वह असहज हो गई। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि https://hindi.pardaphash.com/ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें :- Viral video: नोएडा में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रास्ते में जो आया उसमें मारी टक्कर, देखें वीडियो

 

दुबई के ड्राइवर की अश्लील हरकत

यह वीडियो नाइमा.एनएसए थॉमस हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमें लिखा, आरटीए/करीम टैक्सी नहीं बल्कि एक रैंडम टैक्सी जो हमने डेरा से लीं। वीडियो में कैब ड्राइवर महिला से लगातार सवाल पूछता रहता है कि जैसे उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कितनी बार सेक्स किया है? वह किन यौन क्रियाओं में शामिल होती है। उसने आगे महिला से पूछा कि, तुमने आज रात सेक्स नहीं किया? यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई। ज्यादातर लोग महिला पर सवाल उठाए, उससे इस तरह की व्यक्तिगत बातचीत में शामिल होने की जरूरत पूछी?

पढ़ें :- मथुरा में रुढ़िवादी परम्पराओं को दरकिनार कर वृद्ध विधवा माताओं ने खेली होली

महिला से ही पूछे सवाल

वीडियो देख, कई लोगों ने यह भी बताया कि महिला ने कैसे ‘अवैध टैक्सी’ को घर ले लिया, जो यात्री के खिलाफ ही काम करती थी। कुछ दिन पहले, मैं एक टैक्सी (RTA टैक्सी नहीं) में बैठी, जहां ड्राइवर ने सेक्स और रिश्तों जैसे अनुचित विषयों पर बात करना शुरू कर दिया। मेरे द्वारा बातचीत को बदलने की कोशिश करने के बावजूद, वह नहीं रुका। मैंने बातचीत की, लेकिन केवल विनम्रता से, पूरे दिल से नहीं। मैंने अबाया पहना हुआ था, उचित कपड़े पहने हुए थे, फिर भी उसने बातचीत करना चुना।

पहले भी घटी थी ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है। बाजार में ग्राहक भी मुझे कुछ देने के लिए मेरे सीने के हिस्से पर हाथ फेरने की कोशिश करते हैं। ऐसी चीजें होती हैं, और सिर्फ इसलिए कि उनके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती, इसका मतलब यह नहीं है कि वे मौजूद नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि “मैं इस तरह से बात नहीं करती।आप स्पष्ट रूप से बता सकते हैं कि मैं थकी हुई थी, बोलने में बहुत देर कर रही थी और थक चुकी थी।  मैंने अभी-अभी मार्केटिंग पूरी की । बस घर जाना चाहती थी।

 

पढ़ें :- Viral Video : फैशन की नई दीवानगी, फ्रेंच लग्जरी ब्रांड के वन-लेग्ड जींस ने मचाया धमाल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...