1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: हॉस्टल वार्डन की गुंडागर्दी, KP बॉयज हॉस्टल में छात्रों की बेरहमी से पिटाई

Viral video: हॉस्टल वार्डन की गुंडागर्दी, KP बॉयज हॉस्टल में छात्रों की बेरहमी से पिटाई

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स डंडे से युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के केपी ब्वॉज हॉस्टल का बताया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स डंडे से युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के केपी ब्वॉज हॉस्टल का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- VIDEO : 'कांवड़ मत ले जाना...' कविता पाठ करने पर बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ हुई FIR, जानें पूरा मामला?

जहां हॉस्टल वॉर्डन डी के चौहान चार छात्रों को बेरहमी से पीटने (students brutally beaten up in KP Boys Hostel) का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र छात्र बीटेक प्रथम और द्धितीय वर्ष के बताए जा रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र एक साथ एक कमरे में बैठे थे, तभी वार्डन ने बिना किसी ठोस कारण के उन्हें लाठी से पीटना शुरु कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों को शारीरिक रुप प्रताड़ित किया गया। पीड़ित छात्रों ने बताया कि उन्हें बार बार धमकाया और मानसिक रुप से भी प्रताड़ित किया जाता रहा है।

पढ़ें :- Viral Video : भाजपा बूथ अध्यक्ष आनंद शर्मा महिला कार्यकर्ता को भेजता था अश्लील वीडियो, घर पहुंचकर चप्पलों और घूसों से की जमकर पिटाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद हॉस्टल के अन्य छात्र डरे हुए है और यूनिवर्सिटी प्रशासन से वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। छात्र संगठनों ने भी वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोलने कीतैयारी कर ली है। छात्रों का आरोप है कि यह पहली बार हीं है, इससे पहले भी डी के चौहान पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लग चुके है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...