1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: मुरादाबाद में पहले धुआं और चिंगारियां निकली और फिर देखते ही देखते चलकर राख हो गई घर के अंदर खड़ी स्कूटी

Viral video: मुरादाबाद में पहले धुआं और चिंगारियां निकली और फिर देखते ही देखते चलकर राख हो गई घर के अंदर खड़ी स्कूटी

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर में खड़ी एक स्कूटी में पहले धुएं के साथ चिंगारी निकलते हुए दिखाई देती है और फिर देखते ही देखते स्कूटी में जबरदस्त धमाका हो जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में घर में खड़ी एक स्कूटी में पहले धुएं के साथ चिंगारी निकलते हुए दिखाई देती है और फिर देखते ही देखते स्कूटी में जबरदस्त धमाका हो जाता है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मुरादाबाद के सिविल लाईन थाना इलाके के आशियाना कालोनी का बताया जा रहा है। जहां घर के अंदर खड़ी स्कूटी में तेज आवाज के साथ धमाका होता है। अचानक हुए इस धमाके से आस पास के लोग इकट्ठा हो जाते है। स्कूटी में ब्लास्ट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

आशियाना कॉलोनी निवासी अमित नेत तीन महीने पहले ही नई इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। स्कूटी में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। डेली की तरह होली की रात भी उन्होंने स्कूटी को घर के अंदर सीढियों के नीचे खड़ी की थी।

रात में अचानक स्कूटी से पहले धुआं और तेज चिंगारियां निकलने लगी। और फिर तेज आवाज के साथ स्कूटी फट पड़ी। इसके बाद स्कूटी से आग की लपटें निकलने लगी। थोड़ी ही देर में स्कूटी जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची। स्कूटी में हुए धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...