सोशल मीडिया में स्कूल ड्रेस पहने एक स्टूडेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की ने हम आपके है कौन फिल्म के गाने पर इतनी जर्बदस्त एक्टिंग की सोशल मीडिया में लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ।
सोशल मीडिया में स्कूल ड्रेस पहने एक स्टूडेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की ने हम आपके है कौन फिल्म के गाने पर इतनी जर्बदस्त एक्टिंग की सोशल मीडिया में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
स्कूल ड्रेस में दो चोटियां में इस लड़की ने हम आपके है कौन फिल्म के गाने जूते दे दो पैसे ले लो…. पर इतने जर्बदस्त एक्सप्रेशन दिए है कि लोग कह रहे हैं कि इसने माधुरी को फेल कर दिया है।इसी बीच एक स्कूल ड्रेस में छात्रा ने जूते दो पैसे लो गाने पर ऐसा डांस और एक्सप्रेशन दिए की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
सरकारी स्कूल की बालिकाओ का टैलेंट भी कुछ कम नहीं है🥰🥰
Expression में तो माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया इसने😂😂 pic.twitter.com/eIKarqScW4
पढ़ें :- Wedding Viral Video: जब दूल्हे को नहीं मिला हो घोडा, तो बारातियों ने अजीबों-गरीब कारनामा
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) July 25, 2024
एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ब्लू कलर की स्कूल ड्रैस पहने बच्ची दो चुटिया में हम आपके हैं कौन के सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने जूते दो पैसे लो पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं हर एक लिरिक्स को बखूबी एक्सप्रेशन के साथ बयां कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सरकारी स्कूल की बालिकाओ का टैलेंट भी कुछ कम नहीं है। एक्सप्रेशंस में तो माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया इसने।