सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक युवक को उसकी शर्ट उतरवाकर डंडे से पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान वह युवक के साथ गाली गलौज भी करता है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स एक युवक को उसकी शर्ट उतरवाकर डंडे से पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान वह युवक के साथ गाली गलौज भी करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। यहां के ट्रांसपोर्ट कारोबारी विशु तयाल अपने चालक को उसकी शर्ट उतरवाकर डंडे से पिटाई कर रहा है। इस दौरान वह अपने ड्राईवर को गालियां भी दे रहा है।
कारोबारी पहले भी एक ड्राईवर को खुद से थप्पड़ लगवाने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पुराने वीडियो के अधार पर पीड़ित ड्राईवर से तहरीर मंगाकर कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में ट्रक मालिक विशु तायल द्वारा ड्राइवर को डंडे से पीटने और खुद से थप्पड़ मरवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया पुष्टि करें कि यह घटना आपके क्षेत्र की है या नहीं। यदि हां, तो अब तक क्या कार्रवाई की गई है? जनता को इस मामले में पारदर्शिता और न्याय pic.twitter.com/7MlKRLVfY2
— NDUP (@ND_UPN) May 22, 2025
पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी कारोबारी विशु तायल का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। कुछ दिन पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें उसने चालक को खुद से थप्पड़ लगवाए थे।
देश में एक तरफ रामराज स्थापित करने की बात कही जा रही है दूसरी ओर ये सब देखकर लगता है कि राम राज में✍️गरीब मजदूर (ड्राइवर) पर तानाशाही चल रही है।#muzaffarnagar मालिक द्वारा ड्राइवर के साथ की गई क्रूरता का वीडियो वायरल, मालिक ने ड्राइवर को बाउंसरों से पिटवाया, खुद ने कई थप्पड़… pic.twitter.com/njQkzTeRHD
— पत्रकारिता व पुलिस-प्रशासन के सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) May 16, 2025
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चालक से तहरीर मांगी थी, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। अब दूसरी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद को थप्पड़ मारने वाले कानपुर के रहने वाले ड्राइवर से तहरीर मंगवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बुधवार को वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कमरे मेंं ट्रांसपोर्ट ड्राइवर की शर्ट उतरवाकर डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। वीडियो में ड्राइवर को लगातार धमकाया भी जा रहा है। इससे पहले वाले वायरल वीडियो में ड्राइवर ने छुट्टी मांगी तो ट्रांसपोर्टर उसे अपने हाथों से अपने थप्पड़ मारने को कहता है।
ट्रांसपोर्टर का आदेश मानते हुए ड्राइवर अपने गाल पर थप्पड़ मारता है। इस इस दौरान धीरे मारने पर बगल में खड़े व्यक्ति से भी ड्राइवर के गाल पर थप्पड़ मारवाता है।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल के अनुसार पुराने वीडियो के मामले में ड्राइवर मनोज निवासी कानपुर देहात से मेल पर तहरीर मंगाकर कारोबारी विशु तायल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को वायरल वीडियो में पीड़ित की पहचान कराई जा रही है।