1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: SDM की गाड़ी ओवर टेक करने पर युवकों की बुरी तरह पिटाई, घायलों ने लगाया SDM पर ये बड़ा आरोप

Viral Video: SDM की गाड़ी ओवर टेक करने पर युवकों की बुरी तरह पिटाई, घायलों ने लगाया SDM पर ये बड़ा आरोप

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों को बीच सड़क पर एक व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के उमरिया का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करना महंगा पड़ गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों को बीच सड़क पर एक व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के उमरिया का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करना महंगा पड़ गया। युवकों को एसडीएम की मौजूदगी में लाठियों से पीट दिया। जिसमें दोनो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए है।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

आरोप है कि एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में दोनो युवकों को पीटा गया। घायल युवकों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने भी उनके साथ मारपीट की। फिलहाल युवकों की पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Putin India Visit : पुतिन को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे रूसी राष्ट्रपति

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए उमरिया बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की शिकायत पर एसडीएम अमित सिंह , तहसीलार विनोद कुमार और गाड़ी का ड्राईवर नरेन्द्र दास और सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला उमरिया के घंघरी ओवरब्रिज के पास का है। भरौत निवासी युवक प्रकाश दहिया ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार से जा रहे थे। उनकी कार ने ओवरब्रिज के पास एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया। इससे नाराज एसडीएम अमित सिंह ने उनकी गाड़ी को रुकवाकर दिया। आरोप है कि एसीडीएम ने गाड़ी में सवार लोगो ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।

उन्हें डंडो से पीटा । वहीं दूसरी तरफ बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह का कहना है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में चल रहे कार्यक्रम चल रहे थे। जिसके कारण इलाके में निगरानी रखी जा रही थी। जब हमारी गाड़ी जा रही थी तभी एक गाड़ी तेजी से उनकी ओर आई। वह कट करती हुई करीब से गुजरी जिससे उनकी गाड़ी पलटने से बची। उनकी गाड़ी को रोककर मारपीट की जा रही थी। जिसे उन्होंने रोककर बचाया। एसडीएम ने कहा कि इसकी सूचना नगर निरीक्षक को दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...