1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ वीवो का बजट फोन; चेक करें कीमत और सभी फीचर्स

स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ वीवो का बजट फोन; चेक करें कीमत और सभी फीचर्स

Vivo Y200 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले, 8GB रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये लेटेस्ट फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo Y200 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में अपनी Y-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले, 8GB रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये लेटेस्ट फोन के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पढ़ें :- Realme Narzo New Series : आ रहा Realme Narzo का नया सीरीज ,  प्रीमियम  कैमरा डिजाइन मचाएगा धूम

Vivo Y200 Pro 5G में ऑल-न्यू सिल्क ग्लास डिजाइन दी गई है। यह हैंडसेट 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED फुलएचडी+ (2400 × 1080 pixel) डिस्प्ले के साथ आता है, जोकि रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में एक पंच होल नॉच दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.79, OIS और 2x पोर्ट्रेट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल बोकेह सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। नए वीवो फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी एक्सटेंडेड रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि, हैंडसेट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का ऑप्शन नहीं दिया है।

वीवो के हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो 44W FlashCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 28 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत की बात करें तो वीवो के नए फोन को भारत में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर वीवो के ईस्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

पढ़ें :- OnePlus 13R sale discount : वनप्लस 13आर हुआ सस्ता , जानें सेल में कितना मिल रहा डिस्काउंट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...