1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo Y200-series के नए स्मार्टफोन की भारत में जल्द होगी एंट्री, यहां जाने पूरी डिटेल्स

Vivo Y200-series के नए स्मार्टफोन की भारत में जल्द होगी एंट्री, यहां जाने पूरी डिटेल्स

Vivo Y200 Pro 5G : वीवो ने बीते साल ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G पेश किया था और भारत में Vivo Y200e 5G को लाने को लेकर एलान किया गया है। वहीं, अब कंपनी के Y200-series के एक नए स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G को बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए को पेश कर सकती है। बीआईएस ने वीवो के एक नए फोन को अप्रूव किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo Y200 Pro 5G : वीवो ने बीते साल ही अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G पेश किया था और भारत में Vivo Y200e 5G को लाने को लेकर एलान किया गया है। वहीं, अब कंपनी के Y200-series के एक नए स्मार्टफोन Vivo Y200 Pro 5G को बहुत जल्द भारतीय ग्राहकों के लिए को पेश कर सकती है। बीआईएस ने वीवो के एक नए फोन को अप्रूव किया है।

पढ़ें :- AC, फ्रिज या वॉशिंग मशीन... सब मिल रहा है सस्ते में; यहां जानें बंपर ऑफर की डिटेल्स

जानकारी के मुताबिक, Vivo Y200 Pro 5G को V2401 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इस फोन को Vivo Y200 Pro 5G ब्रांडिंग के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट और ब्लूटुथ एसआईसी सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। V2401 मॉडल नंबर के साथ-साथ V2303 मॉडल नंबर को भी Vivo Y200 Pro 5G से जुड़ा माना जा रहा है। बता दें कि अपकमिंग फोन बीते महीने Google Play Console डेटा बेस के साथ स्पॉट हुआ है।

V2303 मॉडल नंबर Vivo V29e से जुड़ा है। जिसको बीते साल पेश किया जा चुका है। माना जा रहा है कि वीवो का अपकमिंग फोन Vivo V29e पर बेस्ड हो सकता है। Vivo V29e  के फीचर्स की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट और 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिवाइस में 64MP+8MP और 50MP सेल्फी कैमरा मिला है।

इस फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 44w फ्लैश चार्ज के साथ पेश करती है। इसके Artistic Red और Artistic Blue कलर ऑप्शन मौजूद हैं। यह Android 13 बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करता है।

पढ़ें :- Oppo ने A-Series में लॉन्च नया स्मार्टफोन; चेक करें फीचर्स और प्राइस की डिटेल्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...