HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज 7वें चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज 7वें चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी समेत इन दिग्गजों की साख दांव पर

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज शनिवार 1 जून को सुबह से लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी व सातवें चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और उपेंद्र कुशवाहा समेत 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत आज शाम ईवीएम में कैद हो जाएगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: आज शनिवार 1 जून को सुबह से लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी व सातवें चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और उपेंद्र कुशवाहा समेत 904 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत आज शाम ईवीएम में कैद हो जाएगी।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें 10.06 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। इन वोटर्स में 5.24 करोड़ पुरुष और 4.82 करोड़ महिला वोटर्स हैं और 3,574 ट्रांसजेंडर भी इस फेज में वोटर हैं। इस चरण में यूपी की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार की आरा लोकसभा सीट से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, यूपी की मिर्जापुर सीट अपना दल की अनुप्रिया पटेल और बिहार की काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।

इन 57 सीटों पर हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 सीटें: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज।

पंजाब की 13 सीटें: गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला और संगरूर।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

पश्चिम बंगाल की 9 सीटें: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर।

बिहार की 8 सीटें: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद।

ओडिशा की 6 सीटें: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर।

हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें: कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला।

झारखंड की 3 सीटें: राजमहल, दुमका और गोड्डा।

पढ़ें :- BJP सांसदों को 13-14 दिसंबर के लिए व्हिप जारी, क्या संसद में कुछ बड़ा होने वाला है?

चंडीगढ़ की 1 सीट: चंडीगढ़

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...