Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष इस बिल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
Waqf Bill: संसद के दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) में पास हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष इस बिल को असंवैधानिक घोषित करने की मांग कर रहा है। इसी कड़ी में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
दरअसल, संसद में विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को पास कराने में सफल रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। इससे पहले विपक्षी दलों ने बिल को असंवैधानिक करार देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कांग्रेस और एआईएमआईएम नेताओं के बाद आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने इसे मुस्लिम अधिकारों और स्वायत्तता का उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है, मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है और अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है। कांग्रेस और एआईएमआईएम नेताओं ने भी इसी तरह की याचिका दायर की है।