HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Usman Khawaja : विंडीज गेंदबाज के खतरनाक बाउंसर से सहमा एडिलेड स्टेडियम, ख्वाजा के घायल होने पर फिलिप ह्यूज हादसे की आयी याद

Usman Khawaja : विंडीज गेंदबाज के खतरनाक बाउंसर से सहमा एडिलेड स्टेडियम, ख्वाजा के घायल होने पर फिलिप ह्यूज हादसे की आयी याद

Usman Khawaja injured on Killer Bouncer : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में पहला मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 120 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इस मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Usman Khawaja injured on Killer Bouncer : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में पहला मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 120 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना कोई विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि, इस मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

पढ़ें :- T20 World Cup : टीम इंडिया के खिलाड़ी इस दिन होंगे रवाना, कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट (Australia vs West Indies, 1st Test) मैच में मेजबान टीम स्कोर को लेवल कर चुकी थी और उसे जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए थे। तभी वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की घातक बाउंसर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के जबड़े पर आकर लगी। इस घटना ने कुछ पल के लिए लोगों की धड़कने रोक दीं। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी दौड़कर ख्वाजा के पास पहुंचे और उनका हाल जानना।

पढ़ें :- T20 World Cup : IND vs PAK महामुकाबले को कब और कहां देख सकेंगे लाइव, यहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

वहीं, घायल ख्वाजा को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। ख्वाजा को स्कैन के लिए भेजा गया है और उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका पता अभी नहीं लग सका है। इस घटना ने लोगों को साल 2014 के फिलिप ह्यूज हादसे की याद दिला दी। उस समय ह्यूज को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

मैच का हाल

एडिलेड के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज टीम 188 रन पर ढेर हो गयी, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 120 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने कहर बरपाते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। वहीं, पहली पारी में 119 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...