पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल पंजाब के मशहूर गीतकार स्वर्ण सिंह सिविया का निधन (Swarna Singh Sivia passes away) हो गया है.पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है.
Swarna Singh Sivia passes away: पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल पंजाब के मशहूर गीतकार स्वर्ण सिंह सिविया का निधन (Swarna Singh Sivia passes away) हो गया है.पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है.
स्वर्ण सिंह (Swarna Singh) सिविया ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए. इनमें ‘नाम जाप ले’, ‘मझे मालवे दोआबे की जट्टियां’, ‘बाबा तेरा ननकाना’ समेत कई गीत शामिल हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- झूठ का पुतला है वो... मैंने अपना खून दिया उसे मै हर कोर्ट में जाउंगी..., राखी ने पति को लेकर दिया बड़ा बयान
स्वर्ण सिंह सिविया के लिखे गीतों को अमर सिंह चमकिला, सुरजीत बिंदरखिया, दुर्गा रंगीला, सरदूल सिकंदर, जज़ी बी, मलकीत सिंह सहित कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी.