HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर, फेमस सिंगर स्वर्ण सिंह का हुआ निधन

पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर, फेमस सिंगर स्वर्ण सिंह का हुआ निधन

पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल पंजाब के मशहूर गीतकार स्वर्ण सिंह सिविया का निधन (Swarna Singh Sivia passes away) हो गया है.पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Swarna Singh Sivia passes away: पंजाबी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल पंजाब के मशहूर गीतकार स्वर्ण सिंह सिविया का निधन (Swarna Singh Sivia passes away) हो गया है.पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों और उनके फैंस ने उनके निधन पर दुख जताया है.

पढ़ें :- Aastha Shah Cannes Film Festival: बीमारी के चलते Aastha Shah को मिला कान्स फिल्म फेस्टिवल मौका, ग्रीन गाउन में एक्ट्रेस ने लूटी महफ़िल

स्वर्ण सिंह (Swarna Singh) सिविया ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए. इनमें ‘नाम जाप ले’, ‘मझे मालवे दोआबे की जट्टियां’, ‘बाबा तेरा ननकाना’ समेत कई गीत शामिल हैं.

स्वर्ण सिंह सिविया के लिखे गीतों को अमर सिंह चमकिला, सुरजीत बिंदरखिया, दुर्गा रंगीला, सरदूल सिकंदर, जज़ी बी, मलकीत सिंह सहित कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...