Weather Alert : नोरू चक्रवात की वजह से अक्तूबर के पूरे महीने बने रहने की संभावना है। बता दें किअक्तूबर के शुरुआती सप्ताह में विदा होने वाला मानसून उत्तर भारत में सितम बरपा रहा है। इस कारण हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
Weather Alert : नोरू चक्रवात (Noru Cyclone) की वजह से अक्तूबर के पूरे महीने बने रहने की संभावना है। बता दें किअक्तूबर के शुरुआती सप्ताह में विदा होने वाला मानसून उत्तर भारत में सितम बरपा रहा है। इस कारण हो रही बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) व उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति बन गई हैं। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2007 के बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है। रविवार को भारत मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार, शहर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 74 मिमी की लगातार बारिश हुई। इसके बाद पारा सामान्य से 10 डिग्री नीचे आ गया। वहीं लगातार बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी सुधार हुआ है। सुबह नौ बजे एक्यूआई 54 दर्ज किया गया। गुरुग्राम में कई जगह सड़कों को लोगों को जलभराव से जूझना पड़ा।
कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट
कुमाऊं मंडल (Kumaon Circle) के जिलों में आज रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग(Weather Department) ने कुमाऊं मंडल (Kumaon Circle) के इन स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जबकि राज्य के बाकी स्थानों पर कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert)जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुजरात में हो रही है बारिश
गुजरात में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)के चलते बारिश हो रही है। यहां पर मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले दो दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि दो दिन बाद ही यहां बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
12 अक्टूबर तक भीगेगा मध्य प्रदेश