HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?

Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?

आजकल की लाइफस्टाइल में वजन तो आसानी से बढ़ जाता है लेकिन कम करना काफी कठिन ​होता है। वजन घटाने के लिए लाइफस्टाइल में सुधार लाना सबसे जरूरी है। इसके अलावा थोड़ी डाइट और एक्सरसाइज से मोटापा आसानी से कम किया जा सकता है। खाने में कुछ चीजों से दूरी बना लें और हेल्दी डाइट को अपना लें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आजकल की लाइफस्टाइल में वजन तो आसानी से बढ़ जाता है लेकिन कम करना काफी कठिन ​होता है। वजन घटाने के लिए लाइफस्टाइल में सुधार लाना सबसे जरूरी है। इसके अलावा थोड़ी डाइट और एक्सरसाइज से मोटापा आसानी से कम किया जा सकता है। खाने में कुछ चीजों से दूरी बना लें और हेल्दी डाइट को अपना लें। इस तरह महीने भर में आपका मोटापा काफी कम हो जाएगा। न्यूट्रीशियन, वेट लॉस कोच और कीटो डाइटिशियन डॉक्टर अनुराधा सिंह ने एक ऐसा डाइट प्लान तैयार किया है, जिससे आप 1 हफ्ते में 2 किलो तक वजन घटा सकते हैं। जानिए क्या है वजन घटाने का ये आसान डाइट प्लान?

पढ़ें :- Mix Fry Vegetable Recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें रंग बिरंगी सब्जियों और स्वाद से भरपूर फ्राई वेजीटेबल की रेसिपी

दिन की शुरुआत- आपको दिन की शुरुआत 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ करनी चाहिए। सुबह कभी भी ठंडा पानी न पिएं। आप सुबह डिफ्यूज्ड वॉटर जैसे जीरा पानी, इलाइची पानी, सौंफ और मेथी पानी पी सकते हैं।

नाश्ता- 1 उबला हुआ अंडा, थोड़ा ओट्स या पोहा ब्रेकफास्ट में ले सकते हैं। इससे प्रोटीन और कार्ब्स दोनों मिलेंगे। आप किसी दिन बेसन का चीला दही के साथ खा सकते हैं।

प्रीमील स्नैक्स- खाने में बहुत भूख न लगे इसके लिए आप लंच से पहले 1 मुट्ठी नट्स, कोई एक सीजनल फल खा सकते हैं। वजन घटाने के लिए कोई भी मीठी चीज डाइट में शामिल न करें।

लंच- मिलेट रोटी के साथ कोई प्रोटीन सोर्स जैसे दही और कोई सब्जी ले सकते हैं। इसके साथ 1 प्लेट सलाद भी जरूर खाएं। वजन घटाने के लिए सलाद सबसे जरूरी है। फाइबर से गट हेल्थ अच्छी रहेगी जिससे फैट तेजी से बर्न होगा।

पढ़ें :- lotus cucumber soup: ब्रेकफास्ट में शामिल करें कमल ककड़ी का सूप, शुगर कंट्रोल करने के अलावा भी होते है कई गजब के फायदे

स्नैक्स- शाम को ग्रीन टी, ब्लैक कॉफी या चाय पी सकते हैं। इसके साथ रोस्टेड मखाना, रोस्टेड मूंगफली, भुना चना, बाजरा या इस तरह का कोई हेल्दी स्नैक्स ले सकते हैं। सुबह ड्राई फ्रूट्स नहीं खाए तो इस वक्त खा सकते हैं।

डिनर- सोने से 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए। डिनर में हल्की चीजें ही खाएं। डिनर के बाद मिनिमल एक्टिविटी होती है। इसलिए डिनर में दाल, चावल और सलाद खा लें। आप चावल की जगह 1 रोटी खा सकते हैं।

रात- अगर आपको डिनर के बाद भूख लग जाती है तो रात को सोने से पहले 1 कप हल्दी वाला दूध पी लें। इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी और भूख भी शांत हो जाएगी।

पानी- दिनभर में पानी की सही मात्रा लेना जरूरी है। अगर आप पानी सही मात्रा में पीते हैं तो इससे भूख को भी कंट्रोल किया जा सकता है। पूरे दिन में 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। अगर कुछ फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो पानी की मात्रा बढ़ा दें।

पढ़ें :- Benefits of eating Chyawanprash: बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाता है और इम्यूनिटी को बेहतर करता है च्यवनप्राश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...