1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. West Bengal Panchayat Election Result: टीएमसी ने पंचायत चुनाव में हासिल की बड़ी जीत, ममता बनर्जी ने कहीं ये बातें

West Bengal Panchayat Election Result: टीएमसी ने पंचायत चुनाव में हासिल की बड़ी जीत, ममता बनर्जी ने कहीं ये बातें

अभी भी कई सीटों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है। पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, पंचायत चुनाव में टीएमसी का बोल बाला रहा। हम इस जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

West Bengal Panchayat Election Result: पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ी जीत हासिल की है। इस चुनाव में टीएमसी को 3317 सीटों में से कुल 2552 सीटें जीती हैं। 232 पंचायत समिति और 20 में से 12 जिला परिषद सीटों पर भी TMC ने कब्जा किया है। वहीं, भाजपा दूसरे स्थान पर रही है। बीजेपी को कुल 212 ग्राम पंचायत और सात पंचायत समिति में जीत मिली है। वहीं, जिला परिषद में बीजेपी का खाता नहीं खुला है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे TMC कार्यकर्ता हिरासत में, केंद्रीय एजेंसियों का कर रहे थे विरोध

वहीं, अभी भी कई सीटों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है। पंचायत चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि, पंचायत चुनाव में टीएमसी का बोल बाला रहा। हम इस जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा करते हैं। हम इस प्यार और समर्थन के लिए भी शुक्रगुजार हैं। इस चुनाव परिणाम ने ये साबित कर दिया है राज्य की जनता के दिलों में सिर्फ टीएमसी ही बसती है।

बता दें कि, मंगलवार सुबह से ही पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हुई थी। यह चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए मुख्य रूप से 74,000 से अधिक सीटों पर अपने कब्जे के लिए है। इन सीटों में 63,229 ग्राम पंचायत सीटें, 9,730 पंचायत समिति सीटें और 928 जिला परिषद सीटें शामिल हैं। इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है...जलपाईगुड़ी में बोले पीएम मोदी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...