1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आज बीजेपी जो कर रही है वो देश हित में नहीं,प्रजातंत्र बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता : नीतीश कुमार

आज बीजेपी जो कर रही है वो देश हित में नहीं,प्रजातंत्र बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) गुरुवार को NCP प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) से मिलने मुंबई हैं। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी (BJP) जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) गुरुवार को NCP प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) से मिलने मुंबई हैं। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी (BJP) जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है।

पढ़ें :- ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन इन्होंने फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया...विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं।

देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है: उद्धव

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उद्धव ने कहा कि इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है।

पढ़ें :- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह साधी शर्मनाक चुप्पी : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं ।इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...