1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. नए फीचर से WhatsApp बना और ज्यादा सुरक्षित, लोग नहीं देख पाएंगे आपकी सीक्रेट चैट

नए फीचर से WhatsApp बना और ज्यादा सुरक्षित, लोग नहीं देख पाएंगे आपकी सीक्रेट चैट

WhatsApp Secret Code Feature : वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और उनकी चैट को सुरक्षित रखने के लिए एक अन्य फीचर लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स को अपनी सीक्रेट चैट लीक होने की टेंशन नहीं रहेगी। मार्क जुकरबर्ग ने खुद वॉट्सऐप चैनल पर नए सीक्रेट कोड फीचर (Secret code feature) की जानकारी साझा की है। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वॉट्सऐप चैनल पर कहा कि ये पर्सनल चैट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे शानदार फीचर है।

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Secret Code Feature : वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी और उनकी चैट को सुरक्षित रखने के लिए एक अन्य फीचर लॉन्च किया है। जिससे यूजर्स को अपनी सीक्रेट चैट लीक होने की टेंशन नहीं रहेगी। मार्क जुकरबर्ग ने खुद वॉट्सऐप चैनल पर नए सीक्रेट कोड फीचर (Secret code feature) की जानकारी साझा की है। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने वॉट्सऐप चैनल पर कहा कि ये पर्सनल चैट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे शानदार फीचर है।

पढ़ें :- मत करना ये काम हमेशा के लिए बैन हो जाएगाा आपका WhatsApp, जानें डिटेल

दरअसल, वॉट्सऐप ने इस साल एक नया फीचर चैट लॉक पेश किया था, लेकिन इसके बावजूद यूजर्स की चैट लीक हो रही थी। जिसके बाद प्लेटफॉर्म ने सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए इसमें सीक्रेट कोड फीचर (Secret code feature) को जोड़ा है, जोकि एक एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन है। इस फीचर के आने के बाद अगर यूजर्स किसी दूसरे को अपना फोन दे देते हैं, तो उनकी पर्सनल चैट लीक होने की संभावना नहीं रहेगी। यूजर्स को लॉक चैट फोल्डर उस वक्त दिखेगा, जब वह सीक्रेट कोड डालेंगे।

चैट लॉक के लिए How to set secret code

-सबसे पहले यूजर्स को चैट लॉक फीचर को ओपन करना होगा और चैट स्वाइप डाउन करना होगा।

-फिर टॉप राइट कार्नर पर दिख रहे थ्री डॉट पर टैप कर चैट लॉक सेटिंग को खोलना होगा।

पढ़ें :- WhatsApp जल्द ला आ रहा है धमाकेदार फीचर, अब खास लोगों के लिए लगा पाएंगे स्टेटस

-इसके बाद कोड सेट करने के लिए सीक्रेट कोड पर टैप करना है। यूजर्स सीक्रेट कोड वर्ड और इमोजी को मिलाकर बना सकते हैं।

-फिर कोड बनाने के बाद नेक्स्ट पर टैप करना है। इसके बाद कोड कंफर्म करें और Done पर टैप करें।

-अब हाइड लॉक चैट को टॉगल करना होगा। इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करें या फिर जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उसे लॉग प्रेस करें।

-लॉक चैट पर टैप करें और इसके बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस आईडी से चैट को लॉक कर सकते हैं।

पढ़ें :- WhatsApp पूरी तरह से बदला, अब मिलेगा नया डिजाइन, बड़ा अपडेट जारी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...