HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp Trick: वाट्सऐप चैटिंग होगी और भी मजेदार, करना होगा बस ये छोटा सा काम

Whatsapp Trick: वाट्सऐप चैटिंग होगी और भी मजेदार, करना होगा बस ये छोटा सा काम

वाट्स ऐप पर लंबे समय से एक ही फांट का इस्तेमाल करते करते बोर हो गए हो तो आज हम आपके लिए लाएं है एक ट्रिक....

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वाट्स ऐप (WhatsApp) पर लंबे समय से एक ही फांट का इस्तेमाल करते करते बोर हो गए हो तो आज हम आपके लिए लाएं है एक ट्रिक..जिसे अपना कर आप अपने फांट को चेंज करके अपनी चैटिंग को और भी आकर्षक बना सकते है। वाट्स ऐप पर फांट का ऑप्शन नहीं मिलता है इस लिए एक छोटी सी ट्रिक को अपना कर आप अपनी वाट्सऐप चैटिंग को मजा दुगना कर सकते हैं।

पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

वाट्सऐप (WhatsApp) पर ऐसा कोई फीचर नहीं है इसलिए एक छोटी से तरीके को अपना कर आप चैटिंग को और भी बेहतरीन बना सकते है। इसके लिए बस एक ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करना होगा।

वो ऐप है स्टाइलिश टेक्ट-फॉन्ट्स कीबोर्ड। तो चलिए अब बताते है इसे कैसे यूज करना है। अपनी चैटिंग को और भी आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा।

फिर स्टाइलिश टेक्ट-फॉन्ट्स कीबोर्ड टाइप करना होगा और इस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद डाउनलोड होने के बाद ऐप को खोलना है और स्क्रीन के नीच राइट कॉर्नर में दिए गए एरो पर टैप करते रहें।

फिर आपको एग्री का बटन आ जाए तो उस पर टैप करें। फिर नीचे की तरफ राइट कॉर्नर में कीबोर्ड सेक्शन पर जाएं। इसके बाद इनेबल कीबोर्ड पर टैप करें। फिर स्टाईलिश टेक्ट कीबोर्ड इनेबल कर दें।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...