HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Whatsapp New feature: वाट्सएप लाया है फेवरेट फिल्टर नाम का बेहरीन फीचर, पसंदीदा लोगो से बातें करना होगा और भी आसान

Whatsapp New feature: वाट्सएप लाया है फेवरेट फिल्टर नाम का बेहरीन फीचर, पसंदीदा लोगो से बातें करना होगा और भी आसान

व्हाट्स एप फेवरेट फिल्टर नाम का एक फीचरलाया है। इस नए फीचर से जिन लोगो को आप सबसे अदिक कॉल और चैट करते है उनका नाम ढूढना आसान हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नया फीचर फेवरेट फिल्टर की हेल्प से आप लोगो और व्हाट्सऐप ग्रुप्स को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते है जिनसे सबसे अधिक बातें करते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Whatsapp New feature: व्हाट्स एप फेवरेट फिल्टर नाम का एक फीचरलाया है। इस नए फीचर से जिन लोगो को आप सबसे अदिक कॉल और चैट करते है उनका नाम ढूढना आसान हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नया फीचर फेवरेट फिल्टर की हेल्प से आप लोगो और व्हाट्सऐप ग्रुप्स को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते है जिनसे सबसे अधिक बातें करते है।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

फेवरेट फिल्टर फीचर की मदद से आप जिन लोगो से सबसे अधिक बातें करते है उनकी छोटी सी लिस्ट बना देगा। जिसकी मदद से आपको ढ़ेरो कॉल मैसेज और ग्रुप्स को ढूंढने में आसानी होगी।

चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर फेवरेट फिल्टर ढूंढें (शुरूआत में यह छिपा हो सकता है, दायें स्वाइप करें और बाकी विकल्प देखें। फेवरेट पर टैप करें। अगर आपने पहले किसी को फेवरेट नहीं बनाया है, तो यहां खाली लिस्ट दिखेगी। नीचे फेवरेट में जोड़ें लिखा मिलेगा, उस पर टैप करें।अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं। आखिर में Done पर टैप कर लें। व्हाट्सएप खोलें। कॉल स्क्रीन पर जाएं। सबसे ऊपर “फेवरेट में जोड़ें” लिखा होगा, उस पर टैप करें।

अब आप उन लोगों या ग्रुप्स को चुनें जिन्हें आप फेवरेट बनाना चाहते हैं। आखिर में Done पर टैप कर लें। किसी भी फेवरेट कॉन्टेक्ट या ग्रुप के नाम को थोड़ी देर दबाकर रखें और फिर उसे ऊपर या नीचे खींचकर उसकी पोजीशन बदल सकते हैं। अगर आप किसी को फेवरेट लिस्ट से हटाना चाहते हैं, तो उनके नाम पर बाएं से दाएं स्वाइप करें और Remove पर टैप कर दें।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...