HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp ने करोड़ों iPhone यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट

WhatsApp ने करोड़ों iPhone यूजर्स की करा दी मौज, एक ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट

WhatsApp Multiple account feature: मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एप अपने यूजर्स को चैट, वॉइस व वीडियो कॉलिंग और पेमेंट जैसे कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके साथ, WhatsApp समय-समय पर अपनी यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स भी जारी करता है। इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप दुनियाभर के करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

WhatsApp Multiple account feature: मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को दुनियाभर में करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एप अपने यूजर्स को चैट, वॉइस व वीडियो कॉलिंग और पेमेंट जैसे कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके साथ, WhatsApp समय-समय पर अपनी यूजर्स की सुविधा के लिए कई नए फीचर्स भी जारी करता है। इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप दुनियाभर के करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

पढ़ें :- Alert : Whatsapp पर हो रहा सबसे ज्यादा साइबर क्राइम, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए मल्टीपल अकाउंट वाला फीचर लाने जा रहा है। जिसकी टेस्टिंग चल रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसे कंफर्म कर दिया है। WhatsApp ब्लॉग के मुताबिक, इस मल्टीपल अकाउंट फीचर को iPhone यूजर्स के लिए लाया जा रहा है। कई यूजर्स हैं जो दो नंबरों पर वाट्सऐप चलाते हैं। लेकिन, कई स्मार्टफोन में एक साथ दो WhatsApp चलाना संभव नहीं है। ऐसे में दो WhatsApp के इस्तेमाल यूज करने के लिए सेकेंडरी फोन भी रखना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मल्टीपल अकाउंट वाला फीचर जा रहा है। जिसमें एक ही ऐप के जरिये कई अकाउंट चलाये जा सकेंगे। इस फीचर को iOS 25.2.10.70 वर्जन के साथ रोल आउट किया गया है। जल्द ही, यह फीचर iPhone यूजर्स को मिलने लगेगा।

WABetaInfo के अनुसार, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी मल्टीपल अकाउंट फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है। इसके बाद नए फीचर का स्टेबल वर्जन रोल आउट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यूजर्स के WhatsApp अकाउंट्स का चैट बैकअप, सेटिंग्स और चैट अलग-अलग होगा, जिससे यूजर्स को किसी भी तरह की कंफ्यूजन न हो। यूजर्स ऐप में दोनों अकाउंट्स को बारी-बारी से स्विच करके मैसेज को चेक और रिप्लाई कर सकेंगे।

कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे मल्टीपल अकाउंट फीचर

1- मल्टीपल अकाउंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone यूजर्स को सबसे पहले अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।

पढ़ें :- Sub-Postmaster Committed Suicide : 'मेरी मौत के ये लोग हैं जिम्मेदार...',व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

2- WhatsApp को अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट सेक्शन में जाना होगा।

3- अकाउंट सेक्शन यूजर्स को अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स प्राइवेसी पॉलिसी आदि को एक्सेप्ट करके एक और अकाउंट ऐप में जोड़ पाएंगे।

4- फिर यूजर को अपना फोन नंबर आदि वेरिफाई करना होगा।

5- इसके बाद वे सेकेंडरी वाट्सऐप अकाउंट को भी एक ही ऐप में यूज कर पाएंगे।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...