Viral Video: हाजमोला (Hajmola) के बारे में हर कोई जानता है। खासकर के भारतीय (Indian) जब कुछ हेवी खा लेते हैं तो हाजमोला (Hajmola) का इस्तेमाल करते हैं। ये अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए जाना जाता है। अब इसका मजा जापानी (Japanese) भी ले रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जापानी हाजमोला (Hajmola) को पहली बार टेस्ट कर रहे हैं।
Viral Video: हाजमोला (Hajmola) के बारे में हर कोई जानता है। खासकर के भारतीय (Indian) जब कुछ हेवी खा लेते हैं तो हाजमोला (Hajmola) का इस्तेमाल करते हैं। ये अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए जाना जाता है। अब इसका मजा जापानी (Japanese) भी ले रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जापानी हाजमोला (Hajmola) को पहली बार टेस्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो इसको टेस्ट करने के बाद अलग-अलग सा रिएक्शन दे रहे हैं। आइए इस वीडियो के बारे में जानते हैं।
वीडियो में क्या है खास?
जापानी इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो (Japanese influencer Koki Shishido) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे जापान में उनके मित्रों और परिवार को हाजमोला (Hajmola) टेस्ट कराते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोकी अक्सर भारतीय संस्कृति (Indian Culture) पर आधारित कंटेंट बनाते हैं, और उनके एक फॉलोवर ने उन्हें अपने ग्रुप में हाजमोला (Hajmola) को आजमाने का चैलेंज दिया था। इसके बाद कोकी ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों को हाजमोला (Hajmola) टेस्ट कराया और उसके बाद उनका रिएक्शन रिकॉर्ड किया।
View this post on Instagram
मजेदार बात ये है कि हर किसी ने इसको खाने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। वीडियो में दो रेस्टोरेंट मालिकों को यह अनुभव मजेदार लगा और उन्होंने इसे अच्छे से लिया। हालांकि ज्यादा लोगों को इसका स्वाद खास पसंद नहीं आया। यहां हम वीडियो शेयर कर रहे हैं।
पोस्ट वायरल
इस पोस्ट को कोकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया, जो बहुत ही तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस पोस्ट पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज और 33000 से ज्यादा लाइक्स हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में बहुत से मजेदार रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने कहा कि उनकी प्रतिक्रियाएं मजेदार और बेहद प्यारी हैं। वहीं दूसरे ने कहा कि हरी धनिया चटनी के साथ रोटी ट्राई करें। एक अन्य यूजर ने सुझाव दिया कि अनार या स्वीट प्लेवर वाले ऑप्शन को ट्राई करें , उन्हें यह पसंद आएगा।