HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीएम मोदी की बिजनौर रैली रद्द, तो जयंत चौधरी ने कसा तंज, बताया कि क्यूं अचानक खराब हुआ बीजेपी का मौसम

पीएम मोदी की बिजनौर रैली रद्द, तो जयंत चौधरी ने कसा तंज, बताया कि क्यूं अचानक खराब हुआ बीजेपी का मौसम

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं। बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी की ​बिजनौर फिजिक्ल रैली खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं। बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी की ​बिजनौर फिजिक्ल रैली खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।

पढ़ें :- कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

खराब मौसम का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी के बिजनौर में रैली कैंसल होने को लेकर राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला है। जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था। यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते। इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया। बता दें कि यूपी चुनाव में जयंत की पार्टी का अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ है।

पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान...मल्लिकार्जुन खरगे

सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर  निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा था कि वे हमें ‘ठंडा’ करना चाहते हैं, लेकिन यहां बहुत ज्‍यादा गर्मी है। वे जिन्‍ना के बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन हम रोजगार और गन्‍ना बकाया के बारे में बात करना चाहते हैं। बिजनौर में आठ विधानसभा सीटें हैं। इसमें से पांच पर इस समय बीजेपी का कब्‍जा है, ज‍बकि शेष तीन समाजवादी पार्टी के पास हैं। जिले में करीब 50 फीसदी आबादी दलितों आर मुस्लिमों की है। जिले में दो लोकसभा सीटें बिजनौर और नगीना हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...