उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं। बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी की बिजनौर फिजिक्ल रैली खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं गवां रहे हैं। बीजेपी ने सोमवार को पीएम मोदी की बिजनौर फिजिक्ल रैली खराब मौसम का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है।
बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है! pic.twitter.com/7PYs4ceynu
— Jayant Singh (@jayantrld) February 7, 2022
खराब मौसम का बहाना बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी के बिजनौर में रैली कैंसल होने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला है। जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था। यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते। इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया। बता दें कि यूपी चुनाव में जयंत की पार्टी का अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि वे हमें ‘ठंडा’ करना चाहते हैं, लेकिन यहां बहुत ज्यादा गर्मी है। वे जिन्ना के बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन हम रोजगार और गन्ना बकाया के बारे में बात करना चाहते हैं। बिजनौर में आठ विधानसभा सीटें हैं। इसमें से पांच पर इस समय बीजेपी का कब्जा है, जबकि शेष तीन समाजवादी पार्टी के पास हैं। जिले में करीब 50 फीसदी आबादी दलितों आर मुस्लिमों की है। जिले में दो लोकसभा सीटें बिजनौर और नगीना हैं।