1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सांसद रवि किशन ने गाया भोजपुरी गाना-“बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया…..हंस पड़े CM योगी आदित्यनाथ

सांसद रवि किशन ने गाया भोजपुरी गाना-“बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया…..हंस पड़े CM योगी आदित्यनाथ

यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह योजना के तहत पंद्रह सौ लड़के लड़कियों का विवाह कराया। इस आयोजन में वहां सांसद और एक्टर रवि किशन में मौजूद थे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक विवाह योजना के तहत पंद्रह सौ लड़के लड़कियों का विवाह कराया। इस आयोजन में वहां सांसद और एक्टर रवि किशन में मौजूद थे। इस दौरान रवि किशन ने कुछ ऐसा कर डाला कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  अपनी हंसी न रोक पाएं।

पढ़ें :- 74th Foundation Day Celebration : आनंदीबेन पटेल ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय को यूजीसी से ग्रेड-1 का दर्जा प्राप्त हो जाने की दी बधाई

जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी..बड़ा नीक लागेला….

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

इस दौरान रवि किशन ने कुछ ऐसा कह दिया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। दरअसल, इस दौरान रवि किशन ने भोजपुरी गाना गाया था। जिसके बोल थे जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी..बड़ा नीक लागेला बलमजी के बोलिया…..

महाराज जी को कही जाना है वरना गाना गाकर आपको पगलवा देते

रवि किशन का ये गाना गाना था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Chief Minister Yogi Adityanath) ठहाके मारकर हंसते रहते थे।यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। रवि किशन ने कहा महाराज जी को कही जाना है वरना गाना गाकर आपको पगलवा देते।

सुरक्षा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है

हर हरमहादेव। सभी नवविवाहित जोड़ों को ब्याह की खूब बधाई। सामूहिक विवाह में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेटियों के मान सम्मान व उनकी सुरक्षा हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...