1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शोभिक गोयल पर आखिर कब कसेगा शिकंजा: सीएम से लेकर पीएम तक शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, अधिकारी दे रहे संरक्षण

शोभिक गोयल पर आखिर कब कसेगा शिकंजा: सीएम से लेकर पीएम तक शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, अधिकारी दे रहे संरक्षण

आगरा में भूमाफिया ओपी चैन्स ग्रुप के मालिक शोभिक गोयल के आगे पूरा प्रशासन नतमस्तक है। भूमाफिया के इशारे पर प्रशासन नाच रहा है। आवास विकास परिषद के अधिकारियों की भी मेहरबानी शोभिक गोयल पर खूब बनी हुई है, जिसके कारण भूमाफिया किसानों की जमीनों पर भी कब्जा कर लिया है और किसान आज दर—दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ। आगरा में भूमाफिया ओपी चैन्स ग्रुप के मालिक शोभिक गोयल के आगे पूरा प्रशासन नतमस्तक है। भूमाफिया के इशारे पर प्रशासन नाच रहा है। आवास विकास परिषद के अधिकारियों की भी मेहरबानी शोभिक गोयल पर खूब बनी हुई है, जिसके कारण भूमाफिया किसानों की जमीनों पर भी कब्जा कर लिया है और किसान आज दर—दर की ठोकर खाने पर मजबूर हैं। इसके साथ ही कई अन्य लोगों की जमीनों पर भी शोभिक गोयल ने कब्जा किया हुआ है। हालांकि, बीते साल सतीश कुमार गोयल ने 24 मई 2024 को शोभिक गोयल और अशोक कुमार गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज ​कराया था।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने बताया कि पार्टनरशिप में पार्टनर मेरी मृत माता हीरा देवी की जगह अभियुक्त शोभिक गोयल ‌ने छलपूर्वक अपने पिता अशोक कुमार गोयल का नाम डलवाकर मेरे विधिक अधिकार एवं पैतृक सम्पति से मुझे वंचित कर दिया। दरअसल, शोभिक गोयल के खिलाफ ये कोई पहली शिकायत नहीं है, इससे पहले भी कई शिकायत हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

वहीं, इस मामले में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से योगेश महाजन ने शिकायत की है। इस शिकायत में शोभिक गोयल की करतूत को उजागर किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि, भारत नगर सहकारी आवास समिति, आगरा द्वारा धार्मिक, स्वास्थ्य एवं पंजाबी समाज के लिए गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट ही भूमि का क्रय किसानों से किया गया था। आवास विकास परिषद की सिकंदरा योजना 1970 में इस भूमि को अधिग्रहित नहीं किया गया था। लेकिन इस कीमती भूमि पर बिल्डर शोभिक गोयल ने भारत नगर सहकारी आवास समिति में फर्जी दस्तावेजों से सचिव पद हासिल कर लिया और समिति की भूमि अपनी बिल्डर कंपनी भारत नगर हाउसिंग (समिति जैसे नाम) के नाम आवास विकास परिषद एवं समिति के कुछ पदाधिकारियों से सांठ गांठ कर 1,44,869 वर्ग मीटर भूमि नीलामी में अपने नाम करा ली। जिसका कब्जा समिति के अध्यक्ष बाबा प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह एवं पूर्व सचिव आसा सिंह से हस्ताक्षर कराकर ले लिया।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

शिकायत में आगे कहा गया है कि, फर्जी हस्ताक्षर से बने सचिव शोभिक गोयल ने समिति की 6100 वर्ग मीटर भूमि का दान पत्र समिति के अध्यक्ष बाबा प्रीतम सिंह के नाम कर दिया। नीलामी में बिल्डर शोभिक गोयल को दी गई भूमि पर समिति द्वारा एक गुरु तेग बहादुर अस्पताल एवं कॉलेज और समाज के लोगों की कॉलोनी का निर्माण का प्लान था। इस मामले में शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है।

 

 

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...