1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कौन है हरजीत सिंह ‘लाडी’? जिसने कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर बरसाई गोलियां, VHP नेता की हत्या से भी जुड़ा था नाम

कौन है हरजीत सिंह ‘लाडी’? जिसने कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर बरसाई गोलियां, VHP नेता की हत्या से भी जुड़ा था नाम

Who is Khalistani Harjeet Singh 'Ladi'?: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अभी पिछले दिनों ही कनाडा में अपना नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ (Caps Cafe) खोला है, जिसकी ऑपनिंग काफी धूमधाम से की गई थी। लेकिन कपिल के कैफे पर गोलीबारी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) कई राउंड गोलीबारी की गई। जिसमें हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने शख्स का नाम सामने आया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Who is Khalistani Harjeet Singh ‘Ladi’?: भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अभी पिछले दिनों ही कनाडा में अपना नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ (Caps Cafe) खोला है, जिसकी ऑपनिंग काफी धूमधाम से की गई थी। लेकिन कपिल के कैफे पर गोलीबारी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) कई राउंड गोलीबारी की गई। जिसमें हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने शख्स का नाम सामने आया है।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

दरअसल, कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग करता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग करने वाले शख्स का नाम हरजीत सिंह उर्फ लाडी है। भारत की सुरक्षा एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुताबिक, हरजीत सिंह उर्फ लाडी मूल रूप से पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है और उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है। लाडी खालिस्तान समर्थक मोड्यूल का एक्टिव मेंबर है।

खालिस्तान समर्थक ‘लाडी’ बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठनों के विदेशी सरगनाओं से जुड़ा हुआ है। उसे एक फरार आतंकवादी घोषित किया गया है और 10 लाख रुपये का ईनाम भी है। भारत में विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले की जांच 2024 में NIA को सौंपी गई थी। जिसमें हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य का नाम सामने आया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...