1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिन्होने 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ; डायरेक्शन में भी दिखा दबदबा

कौन थें Raid एक्टर Velu Prabhakaran? जिन्होने 68 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ; डायरेक्शन में भी दिखा दबदबा

साउथ  फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर  डायरेक्टर वेलु प्रभाकरण ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा  कह दिया है। फिल्म डायरेक्ट  करने के साथ वो फिल्म में भी काम कर चुके थे। वो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में नज़र आए थे। लेकिन अब  एक्टर और डायरेक्टर ने चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस लिया है। इनके मरने की  जानकारी परिवार वालों ने दिया। आइए इनके बारे में हम डिटेल्स में जानेंगे।इनहोने  किन किन फिल्मों में योगयदान दिया है।  

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

साउथ  फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर  डायरेक्टर वेलु प्रभाकरण ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा  कह दिया है। फिल्म डायरेक्ट  करने के साथ वो फिल्मों में  भी काम कर चुके थे। वो अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में नज़र आए थे। लेकिन अब  एक्टर और डायरेक्टर ने चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांस लिया है। इनके मरने की  जानकारी परिवार वालों ने दिया। आइए इनके बारे में हम डिटेल्स में जानेंगे।इनहोने  किन किन फिल्मों में योगयदान दिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

फ़ैमिली वालों ने दिया जानकारी

उनके परिवार वालों ने बताया की वो काफी दिनो से बीमार रहते थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से वो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी। आज यानी 18 जुलाई को एक्टर ने उसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। ये  न्यूज़ सुनते ही फैन बेहद दुखी हैं।

 

जानिए कौन हैं  वेलु प्रभाकरण

वेलु प्रभाकरण ने कई साउथ की मूवीज को डायरेक्ट किया है। उनकी सबसे पहली फिल्म ‘नालया मणिथन’ थी जो साल 1989 में आई थी। वहीं 1990 में उन्होंने इस मूवी के सीक्वल ‘अधिसाया मणिथन’ को डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने ‘कढाल कढ़ाई’, ‘कदवुल’, ‘नालया’, ‘असुरन’ और ‘सिवान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। निर्देशन के साथ-साथ वो एक्टिंग में भी पहचान बना चुके थे। ‘कड़ावर’, ‘गैंग्स ऑफ मद्रास’, ‘रेड’ और ‘वेपन’ जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया।

 कब होग अंतिमसंस्कार ?

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

बता दें कि उनका अंतिम संस्कार रविवार यानी 20 जुलाई को चेन्नई के वलसरवक्कम में पोरुर श्मशान घाट पर किया जाएगा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...