HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हार्दिक या सूर्या कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? इनके नाम की चर्चा

हार्दिक या सूर्या कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? इनके नाम की चर्चा

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। हालांकि, अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सूर्यकुमार यादव इस रेस में सबसे ज्यादा आगे हैं और उन्हें टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा इसकी चर्चाएं जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि, हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। हालांकि, अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सूर्यकुमार यादव इस रेस में सबसे ज्यादा आगे हैं और उन्हें टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है। पांड्या आगाली श्रीलंका दौरे पर टीम की कमान संभाते हुए दिख ​सकते हैं।

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया कि, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके सूर्या, नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की पहली पसंद हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी। ऐसे में वो दावेदारों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए जल्द होगा टीम का एलान
बीसीसीआई जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा करेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि, वह वनडे सीरीज के दौरान निजी कारणों के चलते ब्रेक पर रहेंगे। 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 2-7 अगस्त तक कोलंबो में इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे।

सूर्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के टी20 उप-कप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें टीम की अगुआई करनी थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्या न केवल श्रीलंका श्रृंखला के लिए बल्कि 2026 विश्व कप तक भी संभावित कप्तान होंगे।

 

पढ़ें :- कप्तान सूर्या की सिर्फ एक गलती टीम इंडिया को पड़ गयी भारी; जानें- कहां पलटा मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...