HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है…मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं होने पर अखिलेश यादव का तंज

जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है…मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं होने पर अखिलेश यादव का तंज

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान किया, जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ। इसको लेकर अब सियासी वार शुरू हो गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनाव आयोग ने मंगलवार 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान किया, जबकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ। इसको लेकर अब सियासी वार शुरू हो गए हैं।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इशारो-इशारो में मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, जिसने जंग टाली है, समझो उसने जंग हारी है…

पढ़ें :- बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने लायक नहीं रह गए...नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने साधा निशाना

बता दें कि, यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीख का एलान किया।प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...