HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हिन्दू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यो नहीं निकल सकते……विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

हिन्दू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यो नहीं निकल सकते……विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

बहराइच में हुए दंगे की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुस्लिम समाज का कोई भी जुलूस हिंदू मुहल्ले से निकल जाता है। लेकिन जब हिंदू समाज का कोई जुलूस निकलता है तो समस्या क्यों आती है? कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Legislature session: यूपी विधानमंडल का सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन विधानमंडल का सत्र काफी हंगामेदार रहा। सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष उन्हें समझाते रहे। वहीं, सीएम योगी ने अपने संबोधन में संभल और बहराइच हिंसा का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, संभल में कोई गिरफ्तारी बिना सबूत नहीं हुई है। ये भी है कि, वहां पर कोई भी पत्थरबाज नहीं बचेगा। दरअसल, सपा और कांग्रेस ने संभल हिंसा पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

पढ़ें :- सांसद प्रियंका गांधी का एक बार फिर दिखाया फिलिस्तीन प्रेम, ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं

सीएम ने कहा, संभल में 1947 से दंगा होता रहा है लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ। इस दौरान सीएम ने 2017 से पहले संभल और बहराइच के साथ यूपी के अलग अलग हिस्सों में हुए दंगों का ब्योरा भी विधानसभा में पेश किया। उन्होंने कहा, आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है और इसके कारण 40 लाख करोड़ के निवेश का प्रसताव मिला है।

बहराइच में हुए दंगे की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुस्लिम समाज का कोई भी जुलूस हिंदू मुहल्ले से निकल जाता है। लेकिन जब हिंदू समाज का कोई जुलूस निकलता है तो समस्या क्यों आती है? कहा कि जब मंदिर के सामने से जुलूस निकल सकता है, तो मस्जिद के सामने से शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती। एक झंडा लगाने में युवक की हत्या हो गई। अपने ही देश में कोई एक झंडा क्यों नहीं लगा सकता। भगवा झंडा क्यों नहीं लग सकता। बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की घर के अंदर से गोली चलाकर हत्या की गई है। कट्टे लहराते वीडियो वायरल हुए हैं। यह दंगा सड़क पर नहीं हुआ है। घर के अंदर खींचकर हत्या की गई है। पुलिस घर के अंदर घुसती तो कई आरोप लगते।

कुंदरकी की जीत सनातन की जीत
सीएम योगी ने कहा, शोभा यात्रा के दौरान भजन बजाए जाते हैं। नवरात्रि पर मां दुर्गा के गाने बजते हैं। उनका आरती बजती है। मां दुर्गा हमारे लिए आस्था और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं। कहा कि कुंदरकी की जीत सनातन की जीत है। कुंदरकी, फूलपुर सहित सातों सीटों पर जो जीत मिली वह सनातन की जीत है।

 

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपा ने आम आदमी पार्टी को किया समर्थन, अखिलेश यादव ने किया एलान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...