1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘महाभारत’ के बाद क्या फिल्मों से दूरी बना लेंगे आमिर खान, जानें क्या है मामला?

‘महाभारत’ के बाद क्या फिल्मों से दूरी बना लेंगे आमिर खान, जानें क्या है मामला?

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि शायद 'महाभारत' (Mahabharat) के बाद मुझे ऐसा लगे कि मुझे और कुछ करने की जरूरत नहीं। उनके इन शब्दों के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि शायद ‘महाभारत’ (Mahabharat) के बाद मुझे ऐसा लगे कि मुझे और कुछ करने की जरूरत नहीं। उनके इन शब्दों के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

फिल्मी दुनिया के चमकदार सितारें आमिर खान (Aamir Khan)  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारें जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 20 जून 2025 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसे अंदाज से बोल रहे थे जिससे ये उम्मीद लगाया जाता है कि कि वह जल्द ही फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं। उन्होंने एक और बात बोली है वह यह है कि वे ये कहते दिखे कि वे अपने जूते पहने हुए मरेंगे। यह लाइन लोगों को सोचने को मजबूर कर रहा है कि वे फिल्मों को जल्द ही बाय कहने वाले हैं

आप के बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan)  लंबे समय से फिल्म ‘महाभारत’ बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बात करते रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यह महाकाव्य नाटक उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने जूते पहने हुए मरूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि महाभारत (Mahabharat) के बाद कुछ और करने की जरूरत नहीं है। राज शमानी से बातचीत में आमिर खान ने ‘महाभारत’ को स्क्रीन पर लाने के बारे में कहा कि यह कई परतों वाला है, इसमें भावनाएं हैं, इसका पैमाना है कि दुनिया में जो कुछ भी आपको मिलता है वह आपको महाभारत में मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने जूते पहने हुए मर जाऊंगा, मैं यही एक चीज सोच सकता हूं। शायद इसके बाद मुझे लगेगा कि मुझे कुछ और करने की जरूरत नहीं है।’

इससे पहले बॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में आमिर खान (Mahabharat) ने ‘महाभारत’ के लिए अपने नजरिए के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था ‘यह मेरी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक है। हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन सही लगता है। मुझे नहीं लगता कि आप एक फिल्म में ‘महाभारत’ को बता सकते हैं, इसलिए इसके कई पार्ट हो सकते हैं।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...