HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Will be Tension Free due to Rising Kitchen Gas Prices: बढ़ते रसोईगैस के दामों की आपको नहीं होगी टेंशन, सरकार ने दी ये राहत

Will be Tension Free due to Rising Kitchen Gas Prices: बढ़ते रसोईगैस के दामों की आपको नहीं होगी टेंशन, सरकार ने दी ये राहत

बढ़ती महंगाई के चलते रसोईगैस के दाम आसमान छू रहे है। बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में सरकार ने राहत देने के लिए एक विकल्प प्रस्तुत किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बढ़ती महंगाई के चलते रसोईगैस (Kitchen Gas) के दाम आसमान छू रहे है। बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। ऐसे में सरकार ने राहत देने के लिए एक विकल्प प्रस्तुत किया है।

पढ़ें :- Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर

सरकार लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए खास स्टोव प्रस्तुत किया है। जिसके द्वारा गैस के बिना खाना पकाया जा सकता है। यह स्टोव, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किया गया है और इसका नाम ‘सूर्य नूतन’ है। इस सोलर स्टोव (Solar Stove) को चलाने के लिए गैस और बिजली की आवश्यकता नहीं होगी।

अब आप सूरज की रोशनी में काम करने वाले सोलर स्टोव (Solar Stove)  को यूज करके आसानी से अपना खाना बना सकते हैं, जिसे चार्ज करने के लिए आपको कोई गैस की जरूरत नहीं होगी। यह सोलर स्टोव बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाता है, जो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अब आपको न तो गैस सैलेंडर भरवाने की टेंशन होगी और न ही बढ़ते दामों की।

सूर्य नुतन सोलर स्टोव अन्य सोलर स्टोव (Solar Stove)  से थोड़ा अलग है। इसका खास फीचर है कि इसे धूप में रखने की जरूरत नहीं है। यह स्टोव दो यूनिट्स से मिलकर बना होता है, जिसमें कुकिंग यूनिट किचन के अंदर रखा जा सकता है जबकि दूरे यूनिट को धूप में सेट किया जाता है। इससे, स्टोव को धूप में रखने और हटाने की झंझट नहीं होती है और उपयोगकर्ता बिना किसी टेंशन के खाना बना सकते हैं।

पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...